Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, तापमान में भारी गिरावट

दिल्ली में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, येलो अलर्ट जारी

12:55 PM May 02, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

दिल्ली में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, येलो अलर्ट जारी

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह से शुरु हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। कुछ इलाको में ओलावृष्टि भी हुई है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में शुक्रवार को चमक गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई थी। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहेगा। वहीं, भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति हो गई है।

दिल्ली एयरपोर्ट-टी3 का एक हिस्सा ढह गया

मौसम विभाग के अनुसार, दो मई से एक नए पश्चिमी विक्षोभ के आने से केरल, पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है। पंबाज, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, राजस्थान में धूल भरी आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। फिलहाल दिल्ली हो रही बारिश की वजह से सुबह दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। साथ ही तेज़ हवाओं के कारण दिल्ली एयरपोर्ट- टी3 पर एक धातु का ढांचा ढह गया।

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में पिछले दो घंटों के दौरान 70-80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज बारिश के साथ आंधी चलने की अशांका जताई थी। बता दें, उत्तरी, पूर्वी और दक्षिणी भारत के कई हिस्सों में अगले कुछ घंटों में तेज आंधी-तूफान, बिजली गिरने और भारी बारिश की संभावना है। विशेष रूप से उत्तर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और पश्चिम बंगाल के लिए चेतावनी जारी की गई है। तेज हवाओं से कच्चे मकानों, पेड़ों और फसलों को भारी नुकसान पहुंच सकता है। साथ ही, लोगों को सलाह दी गई है कि वे पक्के मकानों में शरण लें और बिजली के खंभों से दूर रहे।

Advertisement
Advertisement
Next Article