मणिपुर में मूसलाधार बारिश, पीएम मोदी के सभा स्थल पर घुटनों तक पानी, सामने आया वीडियो
Heavy Rain in Manipur: पीएम नरेंद्र मोदी आज शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मणिपुर दौरे पर हैं। मणिपुर में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। बारिश से लोग परेशान हैं। इंफाल के कांगला किले के कुछ इलाकों में जल भराव हो गया है। लेकिन कुछ ही देर में पीएम मोदी के सभा को देखते हुए पानी को बाहर निकाला गया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
Manipur Weather Today: आज मणिपुर में मौसम कुछ इस तरह रहेगा
आज दोपहर और शाम के समय हल्की बारिश होने की संभावना है। तापमान करीब 24°C (लगभग 75°F) रहेगा। बाद में बादल छाए रहेंगे, बारिश थम सकती है लेकिन आर्द्रता बनी रहेगी। रात को मौसम ठंडा हो जाएगा, बादल घने होंगे और तापमान करीब 22‑23°C के बीच आ सकता है। अगर बाहर जाना हो तो छाता या रेनकोट साथ रखना अच्छा रहेगा, शाम‑रात में हल्की सर्दी का एहसास होगा।
Manipur News Today: पीएम मोदी का आज मणिपुर दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 13 सितंबर को मणिपुर के दौरे पर हैं। यह दौरा राज्य में 2023 में भड़की जातीय हिंसा के बाद उनकी पहली यात्रा है। वे चुराचांदपुर पहुंच चुके हैं और इस दौरान उन्होंने मणिपुर की जनता को 8,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया।
Heavy Rain in Manipur: मणिपुर में PM Modi बोले नाम में ही 'मणि'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मणिपुर के नाम में ही 'मणि' है। यही वह 'मणि' है जो भविष्य में पूरे पूर्वोत्तर को जगमगाने वाला है। भारत सरकार मणिपुर को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए प्रयासरत है। मणिपुर की धरती साहस और वीरता की धरती है। आज जब मेरा हेलीकॉप्टर काम नहीं कर रहा था, तो सड़क पर जो दृश्य मैंने देखा, उसके लिए मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूँ। जिस तरह से मैंने मणिपुर के युवाओं और बुजुर्गों को हाथों में तिरंगा लिए देखा, मैं इस पल को जीवन में कभी नहीं भूल सकता।