Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नूंह में भारी बारिश का कहर, कई सरकारी दफ्तर हुए जलमग्न

01:53 AM Jul 17, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

हरियाणा में मानसूनी बारिश की शुरुआत हो चुकी है। नूंह में बादल जमकर बरस रहे हैं, यहां बारिश अब आफत बन गई है। बुधवार को भी यहां आसमान में बादल छाए रहे। सुबह से ही बरसात रुक-रुक कर होती रही। नूंह शहर में पानी निकासी का सही इंतजाम नहीं होने के कारण रेड क्रॉस कार्यालय, कृषि विभाग कार्यालय, राजस्व ओल्ड रिकॉर्ड कार्यालय, माप-तौल कार्यालय, महिला पुलिस थाना का प्रांगण पानी से लबालब भर गया। लोगों को मजबूरी में कई फीट पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। कृषि विभाग उपनिदेशक डॉक्टर वीरेंद्र देव आर्य ने बताया कि सुबह तक नूंह में 20 एमएम, पुन्हाना और तावडू में 13 एमएम बरसात हुई। वहीं, नगीना और फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में बरसात नहीं हुई है।

नूंह में जलभराव की समस्या

वीरेंद्र देव आर्य ने बताया कि उन्होंने नगर परिषद नूंह के अधिकारियों से जलभराव की जल्द निकासी सुनिश्चित करने के बारे में बातचीत की है। दरअसल, नूंह शहर में पानी की निकासी का पुख्ता इंतजाम नहीं है। शहर का पानी शहर के अंदर ही इकट्ठा होता रहता है। ऐसे में जलभराव होने की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्‍होंने बताया कि नगर परिषद ने दो-तीन दिन में पानी निकासी कराने का भरोसा दिलाया है, लेकिन यहां हालत बद से बदतर हैं क्योंकि बादल लगातार बरस रहे हैं, ऐसे में पानी निकासी कैसे हो पाएगी, यह बड़ा सवाल है।

सरकारी दफ्तरों में भरा पारी

शहर में ओल्ड रेस्ट हाउस, मेडिकल कॉलेज मोड, हामिद कॉलोनी, बस अड्डा के पीछे वाली कॉलोनी, शाहपुर नंगली कॉलोनी, विधायक आफताब अहमद आवास, बिजली विभाग कार्यालय से लेकर अस्पताल परिसर में पानी जमा है। यासीन मेव डिग्री कॉलेज प्रांगण, हिंदू सीनियर सेकेंडरी के आसपास वाले इलाके में भी जलभराव होने से लोगों को परेशानी हो रही है। बता दें कि उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने एडवाइजरी जारी करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी हालत में शहर में जलभराव की स्थिति ना बने यह सुनिश्चित किया जाए, लेकिन बरसात ने सभी इंतजामों और दावों की हवा निकाल कर रख दी। जिले के कई अन्य शहरों, कस्बों तथा गांवों में भी जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं।

Advertisement
Advertisement
Next Article