Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Uttarakhand में भारी बारिश, चार जिलों में भूस्खलन का हाई अलर्ट जारी

09:03 AM Jul 07, 2025 IST | Himanshu Negi
Uttarakhand weather

Uttarakhand: आज मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों तक मौसम ने करवट बदल ली है। आज दिल्ली-NCR समेत कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं उत्तराखंड के रूद्रप्रयाग जिले में आज भारी बारिश हुई और राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने उत्तराखंड के चार टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों के लिए भूस्खलन का हाई अलर्ट जारी किया है। बता दें कि इन जिलों के साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, उखीमठ, घनसाली, नरेंद्र नगर, धनोल्टी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ सहित कई क्षेत्रों में भी संभावित भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है।

भूस्खलन की संभावना

पहाड़ों में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। आज IMD ने उत्तराखंड के टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिलों में भूस्खलन की संभावना के लिए अलर्ट जारी किया है। भूस्खलन की संभावना के साथ ही IMD ने उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में भारी वर्षा की संभावना भी जताई है और चार दिनों के लिए उत्तराखंड के कई राज्यों के लिए भी भारी का अलर्ट जारी किया गया है।

आपातकालीन सेवा की गई तैयार

उत्तारखंड में भारी बारिस के अनुमान से पहले ही राज्य में आपातकालीन सेवा को भी अलर्ट पर कर दिया गया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने के लिए भी कहा गया है। बता दें कि उत्तारखंड में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट  जारी किया गया है और भूस्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है।

CM धामी ने किया हवाई सर्वेक्षण

उत्तराखंड में कुछ दिनों पहले ही यमुनोत्री मार्ग पर भारी बारिश के कारण सड़कों के कई हिस्से बह गए थे जिससे संपर्क भी टूट गया था। CM पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित सिलाई बैंड और ओजरी बैंड खंडों का हवाई सर्वेक्षण किया था।

Also Read: सरकारी योजनाओं के दुरुपयोग पर CM धामी के सख्त आदेश, देहरादून में FIR दर्ज

Advertisement
Advertisement
Next Article