वियतनाम में मारे गए गुरदासपुर के सिख नौजवान के वारिसों ने लाश मंगवाने के लिए सन्नी देओल को लिखा खत
पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर स्थित ब्लाक कलानौर के अंतरराष्ट्रीय सरहद पर बसे गांव दोसतपुर के 22 वर्षीय अमृतधारी सिख नौजवान लक्ष्मण सिंह की बीती 25 नवबंर को वियतनाम में संदिगध अवस्था की स्थिति में मौत हो गई थी
01:49 PM Nov 30, 2019 IST | Shera Rajput
लुधियाना-कलानौर : पंजाब के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर स्थित ब्लाक कलानौर के अंतरराष्ट्रीय सरहद पर बसे गांव दोसतपुर के 22 वर्षीय अमृतधारी सिख नौजवान लक्ष्मण सिंह की बीती 25 नवबंर को वियतनाम में संदिगध अवस्था की स्थिति में मौत हो गई थी, इसी मामले में मृतक के परिवारिक वारिसों ने अपने जवान बेटे की मौत का कारण नसली हमला बताया था।
Advertisement
अब पीडि़त परिवार ने अपने पुत्र की लाश पंजाब मंगवाने के लिए गुरदासपुर से भाजपा लोकसभा सांसद सदस्य सन्नी देओल को खत लिखा है। उन्होंने यह भी कहा कि उनको इंसाफ दिलवाकर लक्ष्मण सिंह की मृतक देह उनके सुपुर्द करवाई जाएं।
मृतक के पिता जसवंत सिंह ने बिलखते हुए इस मामले में गृह विभाग को भी दखल देने की मांग की है। इसी संबंध में जसवंत सिंह ने बताया कि लक्ष्मण सिंह ने समुद्री जहाज में नौकरी करने के लिए हैदराबाद से कोर्स किया था और वह एक एजेंट के माध्यम से 2 लाख 65 हजार रूपए देकर करीब 10 माह पहले वियतनाम गया था।
जसवंत सिंह के मुताबिक बेटे की मौत से एक दिन पहले उनके पुत्र ने उन्हें फोन करके कहा था कि उसके साथी उसे अमृतधारी होने के कारण नसली विकरे कसते है और उससे बुरा व्यवहार करते रहते है। जसवंत ने यह भी कहा कि उनकी लक्ष्मण सिंह के साथ 24 नवंबर को आखिरी बातचीत हुई थी तभी उसने बताया कि उसके साथी शराब पीकर उससे बुरा व्यवहार करते है और सभी लोगों ने उस दौरान शराब पी हुई थी, ऐसा उसके बेटे का कहना था। जसवंत ने यह भी बताया कि उन्हें वियतनाम से पता लगा है कि उनके बेटे की लाश समुद्र से मिली है।
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement