For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हेलीकॉप्टर घोटला : रतुल पुरी की हिरासत 5 दिन के लिए बढ़ी

दिल्ली की अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला से संबंधित धन शोधन के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत को बुधवार को पांच दिन के लिए और बढ़ा दिया।

03:13 PM Sep 11, 2019 IST | Shera Rajput

दिल्ली की अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला से संबंधित धन शोधन के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत को बुधवार को पांच दिन के लिए और बढ़ा दिया।

हेलीकॉप्टर घोटला   रतुल पुरी की हिरासत 5 दिन के लिए बढ़ी
दिल्ली की अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला से संबंधित धन शोधन के मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत को बुधवार को पांच दिन के लिए और बढ़ा दिया।
Advertisement
विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने प्रवर्तन निदेशालय की दलील पर पुरी से पूछताछ के लिये उसे 16 सितंबर तक का समय दिया। ईडी ने कहा था कि जांच के दौरान नये सबूत मिले हैं और इसके लिये मौजूदा जांच में उनसे पूछताछ जरूरी है।
Advertisement
अपनी याचिका में ईडी ने पुरी की आठ दिन की हिरासत मांगी थी। ईडी ने अदालत से कहा कि पूछताछ के दौरान वह सहयोग नहीं कर रहे हैं और गोलमोल जवाब दे रहे हैं। पुरी के समक्ष ऐसे ई-मेल और दस्तावेज रखे जाने की आवश्यकता है जिनसे आरोप साबित होता हो। इन दस्तावेजों को हाल में मामले के संदिग्धों में एक के घर से कथित तौर पर बरामद किया गया।
ईडी की याचिका का पुरी के वकील विजय अग्रवाल ने विरोध किया। उन्होंने आरोप लगाया कि जांच एजेंसी ऐसा प्रचार के लिये कर रही है।
उन्होंने पूछा, ‘‘आगे की जांच में वर्षों चलेगी। वे वर्षों से दफ्तर के बारे में जानते हैं। आखिर उन्हें हिरासत के लिये और अधिक दिन क्यों चाहिए।’’
ईडी ने पुरी को चार सितंबर को गिरफ्तार किया था और उनकी हिरासत की अवधि आज खत्म हो रही थी।
प्रवर्तन निदेशालय ने इटली स्थित फिनमेकेनिका की ब्रिटिश सहायक कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद में कथित अनियमितता के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया था।
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×