For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hemant Soren ED: CM आवास पर हलचल बढ़ी, विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी तेज?

06:19 PM Jan 31, 2024 IST | Jivesh Mishra
hemant soren ed  cm आवास पर हलचल बढ़ी  विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी तेज

Hemant Soren ED: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा कसता ही जा रहा है। कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने आज रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री आवास और राजभवन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ED के अधिकारी तीन गाड़ियों से सीएम आवास पहुचे हैं। वहीं, अधिकारी अपने साथ हेलमेट लेकर भी आए हैं।

Highlights:

  • झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी का शिकंजा जारी
  • झारखण्ड पर्यटन की मिनी बस सीएम आवास में पहुंची है
  • विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी है
  • सीएम सोरेन के आवास पहुंची बस

 

क्या हेमंत सोरेन हो सकते हैं गिरफ्तार?

ईडी के अधिकारी तीन गाड़ियों से सीएम आवास पहुचे हैं। वह अपने साथ हेलमेट लेकर भी आए हैं। इससे हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की अटकलें लगाई जा रही हैं। जिस तरह से सीएम हेमंत सोरेन के आवास पर बंदोबस्त है उस तरह से यह कायास लग रहा है की टीम आज मुख्यमंत्री को गिरफ्तार भी कर सकती है।

सीएम सोरेन के आवास पहुंची बस

बता दें कि ईडी की पूछताछ के बीच सीएम सोरेन के आवास में पीछे की गेट से दो टूरिस्ट बस पहुंची है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि विधायकों को शिफ्ट करने की तैयारी है। दरअसल, झारखण्ड पर्यटन की मिनी बस सीएम आवास में पहुंची है। इस बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने यह दावा किया है कि अब मुख्यमंत्री सोरेन को राज्यपाल महोदय की याद आ रही होगी।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Jivesh Mishra

View all posts

Advertisement
×