For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्रेटर नोएडा में गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश, ऑनलाइन छात्रों तक पहुंचती थी नशे की खेप

06:44 AM Jul 25, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
ग्रेटर नोएडा में गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश  ऑनलाइन छात्रों तक पहुंचती थी नशे की खेप

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने शिलांग से छात्रों तक नशे की खेप को पहुंचाने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये लोग शिलांग से ही ऑनलाइन डिमांड पर छात्रों और अन्य लोगों को गांजे की सप्लाई किया करते थे, जो पार्सल और डाक के जरिए भेजा जाता था। ग्रेटर नोएडा की थाना इकोटेक तृतीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिलांग (मेघालय) से इनकी गिरफ्तारी की है। इन आरोपियों की पहचान विशाल कुमार और विशाल सैन के रूप में हुई है, जो शिलांग के बारा पत्थर क्षेत्र के निवासी हैं। दोनों की उम्र करीब 23 वर्ष है। इससे पहले 15 जुलाई को पुलिस ने 41.330 किलोग्राम गांजा के साथ 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में थाना इकोटेक तृतीय में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। पूछताछ में इन आरोपियों ने कबूल किया था कि गांजा शिलांग से विशाल कुमार और विशाल सैन नामक तस्करों द्वारा ऑनलाइन माध्यम से भेजा गया था।

पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की थी। पुलिस टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मैनुअल इंटेलिजेंस के माध्यम से दोनों तस्करों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार कर थाना इकोटेक तृतीय लाया गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे शिलांग से गांजा पैक कर डाक पार्सल और कोरियर के जरिए भेजते थे। इस पूरी प्रक्रिया के लिए यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया जाता था। छात्रों तक यह नशा उन्हीं माध्यमों से पहुंचाया जाता था।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

पुलिस को अभियुक्तों के मोबाइल से चैट और मैसेज भी मिले हैं, जिनसे यह साबित होता है कि वे पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त शिवम के साथ मिलकर इस नशे के नेटवर्क को संचालित कर रहे थे। इस मामले में अब तक कुल आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस का कहना है कि पूरे नेटवर्क की तह तक जाकर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज है और इसकी गंभीरता को देखते हुए जांच में अन्य एजेंसियों की मदद भी ली जा सकती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×