For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hera Pheri 3 किसके कहने पर फिल्म में लौटे Paresh Rawal, फिरोज नाडियाडवाला ने खुलासा!

11:30 AM Jul 01, 2025 IST | Yashika Jandwani
hera pheri 3 किसके कहने पर फिल्म में लौटे paresh rawal  फिरोज नाडियाडवाला ने खुलासा

बॉलीवुड की आइकॉनिक कॉमेडी फ्रेंचाइज़ी ‘हेरा फेरी’ (Hera Pheri) के तीसरे पार्ट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। यहीं वजह है फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है और खासकर तब, जब एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) ने मई में घोषणा की थी कि वह अब फिल्म का हिस्सा नहीं रहेंगे। इस खबर ने न केवल उनके फैंस को, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री को भी हैरानी में डाल दिया था। हालांकि, बीते दिन बड़ी खुशखबरी सामने आई है परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ में अपनी वापसी को लेकर कंफर्म कर दिया है.

किसकी वजह से लौटे परेश

इसी बीच फिल्म के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि यह मामला अब पूरी तरह सुलझा लिया गया है। उन्होंने इस पूरी सुलह प्रक्रिया में शामिल लोगों की भूमिका को सराहा और बताया कि उनके भाई साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक अहमद खान ने परेश रावल (Paresh Rawal) को दोबारा फिल्म से जोड़ने में अहम भूमिका निभाई।

hera pehri 3

तिकड़ी मचाएगी धूम

फिरोज ने कहा, “साजिद भाई ने इस विवाद को सुलझाने के लिए बहुत मेहनत की। उन्होंने कई दिन तक परेश जी से बातचीत की और हमारी पुरानी दोस्ती को फिर से मजबूत किया। अहमद खान ने भी लगातार प्रयास किए। इन दोनों की समझदारी और मेहनत से ही परेश जी अब फिर से हमारे साथ हैं।” फिल्म की टीम में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) पहले से ही शामिल हैं और अब परेश रावल (Paresh Rawal) की वापसी के साथ बाबू भइया, राजू और श्याम की तिकड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर धूम मचाने के लिए तैयार है।

परेश रावल ने क्या कहा

फिरोज ने यह भी बताया कि अक्षय कुमार ने भी इस मसले को सुलझाने में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा, “अक्षय जी हमारे साथ 1996 से जुड़े हुए हैं और इस रिश्ते में हमेशा प्यार और समझदारी रही है। उन्होंने परेश जी को मनाने में बहुत सहयोग किया। प्रियदर्शन जी और सुनील शेट्टी जी ने भी पूरा साथ दिया।”

hera pheri 1

वहीं खुद परेश रावल (Paresh Rawal) ने भी एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान बातचीत में बताया कि वह अब ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) का हिस्सा हैं। उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज़ में कहा, “पहले भी फिल्म बनने वाली थी, लेकिन थोड़ा रुकना पड़ा। हम सभी दोस्त हैं प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील और सभी क्रिएटिव लोग हैं। आखिरकार बात बन ही गई।”

जल्द शुरू होगी शूटिंग

इससे इतना हो तो साफ है कि फिल्म की टीम के बीच पुराने संबंध और एक-दूसरे के प्रति सम्मान ने इस विवाद को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अब जब परेश रावल ने वापसी कर ली है, तो दर्शकों की उम्मीदें इस फिल्म से और भी बढ़ गई हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है और फैंस एक बार फिर उस हंसी और मजाक से भरी दुनिया में लौटने को तैयार हैं, जिसने ‘हेरा फेरी’ को हिंदी सिनेमा की सबसे पसंदीदा कॉमेडी फिल्मों में से एक बना दिया।

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की फिल्म Ramayana की शूटिंग पूरी होते ही सेट से लीक हुई तस्वीरें?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Yashika Jandwani

View all posts

Advertisement
×