यहां है दुनिया का सबसे डरावना घर, रुकने के मिलते हैं पैसे
अमेरिका के एक घर को दुनिया का सबसे भूतिया घर कहा जाता है।
08:56 AM Oct 29, 2024 IST | Khushi Srivastava
भूत का नाम सुनकर हर किसी के पसीने छूट ही जाते हैं
दुनिया में ऐसी बहुत सी जगह है जो भूतिया बताई जाती है
लेकिन क्या आप दुनिया का सबसे भूतिया घर के बारे में जानते हैं
दरअसल अमेरिका के एक घर को दुनिया का सबसे भूतिया घर कहा जाता है
यह डरावना घर अमेरिका के टेनेसी में है, इस घर का नाम मैककेमी है
यहां आकर रुकने वाले लोगों को इनाम दिया जाता है
इस घर में 10 घंटे रुकने वाले शख्स को 13 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाता है
Advertisement
Advertisement