पंजाब के तरनतारन जिले से हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 5 किलो हेरोइन बरामद
भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश में जुटे पाक की तरफ से एक बार भी प्रयास किया, जिसे पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने असफल कर दिया।
12:33 PM Dec 02, 2022 IST | Desk Team
सीमा पार से पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रहीं। भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश में जुटे पाक की तरफ से एक बार भी प्रयास किया, जिसे पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने असफल कर दिया। पंजाब के तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास एक खेत से पांच किलोग्राम हेरोइन के साथ एक ड्रोन बरामद किया गया है।
पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के एक संयुक्त अभियान में छह रोटर वाला एक मानव रहित हेक्साकॉप्टर बरामद किया गया। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने ट्वीट किया, ‘‘बीएसएफ के साथ एक संयुक्त तलाशी अभियान में तरनतारन पुलिस ने आधुनिक तकनीक से लैस एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और भारत-पाक सीमा के पास खेतों से 5 किलोग्राम हेरोइन के पैकेट बरामद किए हैं।’’ हेरोइन ड्रोन से ही गिराई गई थी।
28 नवंबर को बीएसएफ ने अमृतसर और तरनतारन जिलों में भारत-पाकिस्तान सीमा पर दो पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। दो हेक्साकॉप्टर में करीब 10 किलो हेरोइन थी, जिसे बीएसएफ जवानों ने बरामद किया था। वहीं 25 नवंबर को शाम 7:45 बजे बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर सेक्टर के दाओके गांव में भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन की आवाज सुनी। घुसपैठ को विफल करने के प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी में ड्रोन नीचे आ गिरा।
Advertisement
Advertisement