हिज्बुल्ला बदला लेगा : सुलेमानी का परिवार
ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी ने कहा है कि उनके पिता की मौत ने उन्हें ‘‘तोड़ा’’ नहीं पाएगा और अमेरिका को यह जान ले कि उनका खून बेकार नहीं जाएगा।
03:16 PM Jan 05, 2020 IST | Shera Rajput
Advertisement
ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की बेटी ने कहा है कि उनके पिता की मौत ने उन्हें ‘‘तोड़ा’’ नहीं पाएगा और अमेरिका को यह जान ले कि उनका खून बेकार नहीं जाएगा।
Advertisement
Advertisement
सुलेमानी की बेटी जेनब सुलेमानी ने लेबनान के ‘अल-मनार टीवी’ को बताया कि ‘घटिया’ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मारे गए ईरानी नेता की उपलब्धियों को मिटा नहीं सकता।
Advertisement
रविवार को प्रसारित संक्षिप्त साक्षात्कार में जेनब सुलेमानी ने कहा कि ट्रंप को हिम्मत नहीं है क्योंकि उनके पिता को एक फासले से मिसाइल से निशाना बनाया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति को उनसे सामने खड़ा होना चाहिए था।
जेनब ने कहा कि वह जानती हैं कि हिज्बुल्ला नेता हसन नस्रल्लाह उनके पिता की मौत का बदला लेंगे।

Join Channel