Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हाईटैक बने पलवल थाने

NULL

12:28 PM Jul 17, 2017 IST | Desk Team

NULL

पलवल: अब कोई भी अपराधी पुलिस के समक्ष दिए अपने बयान से कोर्ट में पलट नहीं सकेगा। अपराधी का बयान पुलिस थाने में सीसीटीवी कैमरे के समक्ष लिया जाएगा। जरूरत पडने पर सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग सुरक्षित रखी जाएगी। पुलिस थाने में प्रवेश करने और बाहर निकलने वाले प्रत्येक व्यक्ति की रिकार्डिंग होगी। जिला के अंदर सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाए गए हैं। पुलिस थानों में दो-दो कैमरे लगवाए हैं और जल्द ही एक-एक कैमरा और लगवाए जाएंगे।सदर थाना प्रभारी रतन लाल ने बताया कि थाने में दो कैमरा लगे हैं और तीसरा कैमरा भी लगवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि लॉक अप पूरी तरह से कैमरा की नजर में है। लॉकअप में बंद होने वाले व्यक्ति की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद रहेगी।

जरूरत पडने पर उसे कोर्ट में भी पेश किया जा सकता है और लॉकअप में बंद व्यक्ति के परिजनों को भी दिखाया जा सकता है। केंप थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एंट्री गेट पर सीसीटीवी कैमरा लगा है। थाने के अंदर भी कैमरा लगा है। थाने के अंदर लगे कैमरा से जहां पुलिस कर्मचारियों के काम पर नजर रखी जाती है वहीं लॉकअप में बंद लोगों की हरकतों पर नजर रहती है। कैमरा पूरी तरह से ठीक काम कर रहे हैं । सिटी थाना पुलिस में कार्यरत हेड कांस्टेबल शीशपाल ने बताया कि थाने में दो कैमरा लगे हैं। एक कैमरा थाने के गेट पर लगा है जिससे थाना परिसर और उसमें एंट्री करने वालों का ब्यौरा रिकार्ड किया जाएगा। दूसरा कैमार थाने के अंदर लगा है जिससे लॉकअप और थाने के अंदर की गतिविधियों पर नजर रहेगी।

– भगत सिह तेवतिया

Advertisement
Advertisement
Next Article