Hiba Nawab Blouse Designs: हिबा नवाब के ब्लाउज हैं इतने हटके कि देखते रह जाएंगी
कौड़ी वाली लेस को यदि किसी भी ब्लाउज में लगा दो तो उसका लुक ही निखर जाता है
हिबा का यह ब्लाउज वैसा ही है, इसक नीचे और स्लीव्स पर कौड़ी वाली लेस लगी हुई है
साथ ही यह ब्लाउज जरी वर्क वाली है तो बेहद खूबसूरत दिख रही है
इस तरह के ब्लाउज को आप प्लेन साड़ी के साथ पहनेंगी तो लुक शानदार आएगा, वैसे आप इसे हिबा की तरह लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं
एक मिरर वर्क ब्लाउज सबके पास होना चाहिए, जिसे आप किसी भी कलर की प्लेन साड़ी के साथ आसानी से पेयर कर सकती हैं
यह ब्लाउज वैसा ही है, जिसका बेसिक कलर यलो है और हिबा ने इसे रेड प्लेन साड़ी के साथ पहना है
इसके साथ ग्रीन कलर का चोकर सुंदर दिख रहा है, आप इस तरह के ब्लाउज को लहंगे और स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैंHiba Nawab Blouse Designs
हॉल्टर ब्लाउज भले ही सब न पहन पाए लेकिन यह ग्लैम लुक जरूर देता है, आप इसे साड़ी, लहंगे और स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं
यह बहुत खूबसूरत और स्मार्ट लुक देता है, यहां हिबा ने इस हॉल्टर ब्लाउज को मैचिंग कलर के स्कर्ट के साथ पहना है
ब्लाउज पर लगी लेस और बीच में लगा गोल्डन पैच इस ब्लाउज को सुंदर लुक दे रहा है, जिसकी वजह से आप इसे आसानी से लहंगा के साथ पहन सकती हैं और आपको दुपट्टा लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी
सीक्विन ब्लाउज ग्लैम लुक देता है, इस बात में कोई शक नहीं है, आप इसे साड़ी के साथ पहनिए या लहंगे के साथ, यह कमाल लुक देता है
हिबा का यह सीक्विन ब्लाउज स्लीवलेस स्टाइल में है, जिसे हिबा ने लहंगा के साथ पहना है, आप चाहें तो इसे साड़ी के साथ भी पहन सकती हैं, यह बहुत सुंदर दिखता है
प्रिंटेड ब्लाउज साड़ी के साथ सुंदर दिखते हैं और जब प्रिंटेड ब्लाउज हॉल्टर नेकलाइन जैसे स्टाइलिश पैटर्न में हो तो लुक और बढ़ जाता है
इस पर गोल्डन थ्रेड एम्ब्रॉएडरी है, जिसकी वजह से यह बहुत सुंदर दिख रहा है
हिबा ने इसके साथ ऑक्सीडाइज्ड जूलरी पहनी है, जिसमें बड़े साइज का झुमका, मांग टीका, रिंग, कंगन शामिल है
फुल स्लीव ब्लाउज अच्छा दिखता है और जब इसे शीयर फैब्रिक में बनवाया जाए तो इसका लुक और अच्छा आता है
यह फुल स्लीव ब्लाउज वी नेकलाइन में है, जिसे हिबा ने लहंगे के साथ पहना है
इस ब्लाउज के नीचे प्लेन सैटिन पट्टी लगी है, जिसकी वजह से इसकी खूबसूरती बढ़ गई है