Hidden Camera Detector: होटल रूम में छुपा है Hidden Camera? ये डिवाइस लगाएगा पता
Hidden Camera Detector: होटल रूम में छुपा है Hidden Camera? ये डिवाइस लगाएगा पता
जब कोई व्यक्ति होटल में रूम बुक करता है तो चेक इन के साथ ही उसे डरने लगता है कि कहीं इस कमरे में कोई Hidden Camera तो नहीं छुपा
क्योंकि हिडन कैमरा से प्राइवेट मूमेंट्स लीक होने का डर रहता है और ये डर सबसे ज्यादा कपल्स को रहता है। लेकिन आज हम आपको स्पाई कैमरा पकड़ने वाला एक डिवाइस बताने वाले हैं
इसे इस्तेमाल करने के लिए आप रूम की लाइट बंद करें फिर चारों तरफ अच्छे से चेक करें कि कहीं कोई लाल लाइट तो नहीं जल रही है। और अगर आपको रेड लाइट दिखती हैं, तो वह हिडन कैमरा होगा
वहीं, Hidden Camera को खोजने में आपकी मदद करने के लिए एक डिवाइस भी है। कैमरा डिटेक्टर को आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कहीं से भी खरीद सकते हैं
ऑनलाइन कैमरा डिटेक्टर आपको 3 हजार से 8 हजार तक की रेंज में मिल जाएंगे
कैमरा डिटेक्टर को इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इसे ऑन करना है और फिर इस डिटेक्टर में लगा स्ट्रांग लेजर लेंस हिडन और पिनहोल कैमरा को भी खोज लेता है
इस डिटेक्टर में इंटेंसिटी डिस्प्ले है जो कैमरा के पास जाने पर तेजी से ब्लिंक होने लगती है। लेकिन सबसे जरूरी है कि आप किसी भी होटल के कमरे में हों तो सावधान रहना काफी जरूरी है
अगर आपको किसी चीज पर शक है तो उसे नजरअंदाज न करें और मान लें कि वह कैमरा है। पर्सनल बात करते समय या कपड़े कमरे में पर्दे बंद कर दें या शीट को अपने ऊपर खींच सकते हैं