Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ICC T20 रैंकिंग में इन दो भारतीय गेंदबाजों ने लगाई ऊंची छलांग

NULL

04:12 PM Mar 21, 2018 IST | Desk Team

NULL

भारत ने हाल ही में श्रीलंका में हुई निदहास ट्रॉफी में अपनी जीत से उस सीरीज का समापन किया है। निदहास ट्रॉफी का फाइनल काफी ही रोमांचक था जिसमें भारत ने बांग्लादेश को चार विकेट से करारी हार दी थी।

Advertisement

इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे युवा खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर और अनुभवी युजवेंद्र चहल की रैकिंग में इजाफा हुआ है। इस सीरीज के खत्म होते ही आईसीसी ने एक नई रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा हुआ है तो वह चहल और सुंदर को हुआ है।

निदहास ट्रॉफी में चहल ने अपनी फिरकी से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। चहल ने इस सीरीज में 6.45 इनकॉनॉमी से गेंदबाजी करवाके 8 विकेट हासिल किए थे। अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते चहल को सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है और वह इस रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युजवेंद्र चहल की टी-20 में यह अब तक का सबसे सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चहल आने वाली श्रृंखलाओं में कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर हम निदहास ट्रॉफी के मैन ऑफ द सीरीज वाशिंगटन सुंदर की बात करें तो उन्होंने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

सुंदर ने इस श्रृंखला में 5.70 की इकॉनॉमी रेट से गेंदबाजी करवाई थी। इस सीरीज में सुदंर ने भी 8 विकेट हासिल किए हैं। वाशिंगटन सुंदर के 496 रेटिंग है और इन्होने 151 स्थान की छलांग लगाई है।

रैंकिंग मे यह अब 31वे स्थान पर पहुँच गए है।इनके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज उनादकट और शार्दुल ठाकुर की रैंकिंग मे भी सुधार हुआ है।उनादकट 52वे और शार्दुल ठाकुर 76वी रैंक पर पहुँच गए है।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Advertisement
Next Article