Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Anupama के अपकमिंग एपिसोड में होने वाला है हाई वोल्टेज ड्रामा, अश्लील वीडियो को लेकर मचेगा बवाल

03:37 PM Jun 24, 2025 IST | Yashika Jandwani

रुपाली गांगुली के सुपरहिट टीवी शो Anupama में आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए बेहद एक्ससाइटिंग और इमोशनल मोड़ लेकर आने वाला है। जहां अनुपमा अपनी दरियादिली और दूसरों की मदद करने के लिए जानी जाती है, वहीं अब उसे झूठे आरोपों का सामना करना पड़ेगा। शो में दिखाया जाएगा कि पंडित मनोहर के बेटे तरुण द्वारा अनुपमा पर चोरी और साजिश का गंभीर आरोप लगाया जाएगा, जिससे अनुपमा की जिंदगी में एक नया तूफान आ जाएगा।

अनुपमा पर चोरी का इल्जाम

अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पंडित मनोहर की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद Anupama उनकी जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालती है। वह घर वापस आकर पंडित मनोहर की जरूरी दवाइयां और प्रिस्क्रिप्शन ढूंढने लगती है। इसी बीच तरुण भी घर लौट आता है और अनुपमा को दवाइयां लेते हुए देख लेता है। तरुण बिना सच्चाई जाने अनुपमा पर चोरी का इल्जाम लगाता है और कहता है कि उसके पिता की बीमारी के पीछे अनुपमा की साजिश है। तरुण की कठोर बातें सुनकर अनुपमा आहत हो जाती है लेकिन बिना कुछ कहे दवाइयां लेकर तुरंत अस्पताल के लिए निकल जाती है।

Advertisement

प्रेम और माही के बीच बहस

शो के अगले ट्रैक में प्रेम और माही के बीच राही को लेकर बड़ा झगड़ा देखने को मिलेगा। प्रेम राही से कहता है कि उसे मुंबई जाकर पंडित मनोहर से डांस सीखना चाहिए, लेकिन राही इस बात से साफ इनकार कर देती है। इसी बात को लेकर प्रेम और माही के बीच जबरदस्त बहस होगी।

अस्पताल में राहत की खबर

दूसरी ओर, अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टर अनुपमा को बताते हैं कि पंडित मनोहर अब खतरे से बाहर हैं और अगले दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। यह सुनकर Anupama राहत की सांस लेती है। घर पहुंचकर अनुपमा जब गुरप्रीत और भारती को पंडित मनोहर के घर हुई पूरी घटना के बारे में बताती है तो वे दोनों भी तरुण के व्यवहार से हैरान रह जाते हैं।

अश्लील वीडियो का खुलासा

इस सब के बीच एक और बड़ा ड्रामा देखने को मिलेगा। पुलिस अनुपमा के घर पहुंचती है और इंस्पेक्टर उसे चोरी के मामले में पूछताछ के लिए बुलाता है। पुलिस बताती है कि पंडित मनोहर के बेटे तरुण ने खुद अनुपमा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। हालांकि, इस दौरान न केवल भारती और गुरप्रीत बल्कि कॉलोनी के कई लोग अनुपमा के समर्थन में सामने आते हैं। लेकिन एपिसोड का सबसे बड़ा झटका तब आता है जब इंस्पेक्टर Anupama को एक अश्लील वीडियो दिखाता है और कहता है कि अगर वह इतनी सीधी और ईमानदार है तो यह वीडियो क्या है? इस चौंकाने वाले सीन के साथ एपिसोड खत्म हो जाएगा, जिससे दर्शकों की उत्सुकता अगले एपिसोड के लिए और भी बढ़ जाएगी।

Advertisement
Next Article