जनवरी 2025 में वैगनआर की सबसे ज्यादा बिक्री,मारुति की 6 कारें टॉप 10 में
जनवरी में टॉप 10 सेलिंग कारों में मारुति का दबदबा
जनवरी 2025 में ऑटो सेक्टर का बोल बाला रहा, जहां मारुति कंपनी की कारों ने टॉप 5 में अपनी जगह बना के एक बार फिर अपने स्थान को कायम रखा। बता दें कि 2025 वर्ष के जनवरी महीने में मारुति ने लगभग 1,73,599 कारों की बिक्री की है। जिसमें सबसे ज्यादा मारुति की वैगनआर कार की बिक्री हुई है। जनवरी महीने में वैगनआर की 24,078 कार की बिक्री हुई है जिससे वैगनआर कार की सेल में 35 प्रतिशत बढ़ावा हुआ है।

जनवरी महिने में टॉप 5 कार
ऑटो सेक्टर का एक महिना पूरा होने पर टॉप 5 कारों की सूची सामने आ गई है। जहां पहले स्थान पर मारुति कंपनी की वैगनआर कार है। वहीं दूसरे स्थान पर भी मारुति सुजुकी की बलोनो कार है। बता दें कि जनवरी महीने में बलोनो कार की 19,965 यूनिट बिक्री हुई है। तीसरे स्थान पर हुंडई की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार क्रेटा है। क्रेटा की 18,522 यूनिट की सेल सिर्फ जनवरी महीने में हुई है। चौथे स्थान पर भी मारुति सुजुकी की कार स्विफट है। इस कार की 17,081 यूनिट की सेल हुई है। पांचवें स्थान पर टाटा की पंच कार का नाम शामिल है।
जनवरी महिने में टॉप 10 कार
टॉप 5 कारों में अधिकतर मारुति सुजुकी की कारों ने अपना स्थान हासिल किया है। वहीं टॉप 10 कारों में भी मारुति सुजुकी की गाड़ियों का नाम शामिल है। छठें स्थान पर मारुति की ग्रैंड विटारा, सातवें स्थान पर महिंद्रा कंपनी की स्कॉर्पियो, आठवें स्थान पर टाटा की नेक्सोन, नौंवे स्थान पर मारुति की स्विफट डिजायर और दसवें स्थान पर मारुति की फ्रोंक्स का नाम शामिल है।

Join Channel