For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal: CM सुक्खू ने मुरली मनोहर मंदिर में की पूजा, होली मेले का किया शुभारंभ

सुजानपुर होली मेले में सीएम सुक्खू ने की पूजा, प्रदेशवासियों को दी बधाई

02:43 AM Mar 13, 2025 IST | Syndication

सुजानपुर होली मेले में सीएम सुक्खू ने की पूजा, प्रदेशवासियों को दी बधाई

himachal  cm सुक्खू ने मुरली मनोहर मंदिर में की पूजा  होली मेले का किया शुभारंभ

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला स्थित सुजानपुर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय होली मेला बुधवार को हर्षोल्लास के साथ शुरू हुआ। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सुजानपुर टीहरा के ऐतिहासिक मुरली-मनोहर मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्यवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने गुलाल लगाकर होली मेले का शुभारंभ किया।

Himachal: मंडी में महासचिव तरुण चुग ने बजट 2025-26 की प्रमुख नीतियों पर की चर्चा

मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के बाद मेला परिसर में लगाई गई प्रदर्शनियों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री यादविंद्र गोमा, कांगड़ा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कुलदीप पठानिया, विधायक सुजानपुर रणजीत राणा, डीसी अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह, एसडीएम संजीत के अलावा अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

सीएम सुक्खू ने सुजानपुर होली मेले के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सुजानपुर की होली पूरे देश में अपनी अलग पहचान रखती है। यह पौराणिक समय से मनाई जा रही है। इसी कड़ी में इस बार भी होली उत्सव का आगाज किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष का काम हमेशा सरकार का विरोध करना होता है, लेकिन प्रदेश की सरकार जनता की भलाई के लिए कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। उन्होंने विपक्ष से आग्रह किया कि वह तथ्यों के आधार पर प्रश्न करे, क्योंकि सरकार तथ्यों के आधार पर ही जवाब देने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया कि वह गुरुवार को सैनिक स्कूल का दौरा करेंगे और बच्चों से मुलाकात करेंगे।उल्लेखनीय है कि सुजानपुर होली मेला 12 से 15 मार्च तक सुजानपुर के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित किया जा रहा है। मेले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कला, और पारंपरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जो प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेंगे। इस मेले में देशभर से हजारों पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Syndication

View all posts

Advertisement
×