Himachal Election 2022 : हिमाचल में 68 सीटों के लिए वोटिंग जारी, भारी मात्रा में मतदान के लिए पहुंच रहे है लोग
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम 5:00 बजे तक चलेगी। प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं।
09:43 AM Nov 12, 2022 IST | Desk Team
Himachal Election 2022 : हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर सुबह 8:00 बजे से वोटिंग शुरू हो गई। शाम 5:00 बजे तक वोटिंग चलेगी। प्रदेश की 68 सीटों पर एक ही चरण में हो रहे चुनाव में 412 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में 24 महिला प्रत्याशी भी हैं।
Advertisement
चुनाव परिणाम 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। प्रदेश में कुल 55,92,828 मतदाता हैं। इनमें से 28,54,945 पुरुष और 27,37,845 महिलाएं मतदाता हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, सीएम जयराम ठाकुर और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने जनता से वोट डालने की अपील की है।
कुल मतदान केन्द्रों में से 789 संवेदनशील और 397 अति संवेदनशील श्रेणी में हैं। चुनाव आयोग ने 15,256 फुट की ऊंचाई पर लाहौल-स्पिति के ताशिगांग, काजा इलाके में सबसे ऊंची जगह पर मतदान केन्द्र बनाया है, जहां 52 मतदाता पंजीकृत हैं। राज्य के ऊंचे इलाकों में बर्फ़बारी के बीच भी लोग मतदान के लिए पूरे जोश के साथ पहुंच रहे हैं।
Advertisement
CM ठाकुर ने परिवार के साथ डाला वोट
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परिवार के साथ सराज विधानसभा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर जाकर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “मेरा लोगों से अनुरोध है कि आप मतदान के लिए जरूर जाएं और प्राथमिकता के आधार पर जाएं। आप ज्यादा से ज्यादा वोट डालें।”
PM मोदी ने मतदाताओं से वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देवभूमि हिमाचल प्रदेश की जनता से लोकतंत्र के इस उत्सव में उत्साह के साथ भाग लेने और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है। उन्होंने इस अवसर पर राज्य के उन युवाओं को विशेषतौर पर अपनी शुभकामनाएं दी, जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवभूमि के समस्त मतदाताओं से वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील करते हुए ट्वीट कर कहा, हिमाचल प्रदेश की सभी विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान का दिन है। देवभूमि के समस्त मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं। इस अवसर पर पहली बार वोट देने वाले राज्य के सभी युवाओं को मेरी विशेष शुभकामनाएं।