Himachal polls: पहाड़ी राज्य में भाजपा-कांग्रेस के बीच मुकाबला! AAP के शीर्ष नेतृत्व ने बनाई दूरी
हिमाचल प्रदेश की सियासत पर देश की निगाहें टिकी हुई है.इसका कारण प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव है.बता दें कि इस पहाड़ी राज्य में मुख्य तौर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता रहा है.
02:56 PM Oct 28, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
हिमाचल प्रदेश की सियासत पर देश की निगाहें टिकी हुई है.इसका कारण प्रदेश में होने वाले विधानसभा के चुनाव है.बता दें कि इस पहाड़ी राज्य में मुख्य तौर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच मुकाबला होता रहा है.वैसे तो कई क्षेत्रीय पार्टियां अपनी किस्मत आजमा चुकी है.जिनमें बहुजन समाज पार्टी (BSP), लेफ्ट पार्टियां और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) जैसे दल शामिल है.
Advertisement
हालांकि जनता भाजपा-कांग्रेस के अलावा किसी ओर की तरफ आकर्षित नहीं हुई है. भाजपा को पिछले विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत मिला था. वहीं 2012 के चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. भाजपा ने सत्ता परिवर्तन का इतिहास बदलने के लिए पूरा जोड़ लगा रखा है.वहीं कांग्रेस अपनी वापसी के लिए हाथ पैर मार रही है. बात करे वाम दलों की तो प्रभाव मात्र शिमला तक सीमित है. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मतदान 12 नवंबर को होने है तथा वोटों की गिनती 8 दिसंबर को की जाएगी.
केजरीवाल का ध्यान गुजरात चुनाव में केंद्रित
यह चुनाव पिछली बार के मुकाबले थोड़ा रोमांचक नजर आ रहा है. भाजपा-कांग्रेस ने तो सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे ही है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तथा पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारे है. AAP इस चुनाव में तीसरे दल के रूप में उभरने का पुरजोर प्रयास कर रही है. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, केजरीवाल की पार्टी चुनाव में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाएगी. AAP का संपूर्ण नेतृत्व भी पहाड़ी राज्य से दूरी बनाता नजर आ रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आम आदमी पार्टी हिमाचल से ज्यादा गुजरात को महत्व दे रही है.जहां इस वर्ष के आखिरी में विधानसभा के चुनाव होने है.
Advertisement
Advertisement

Join Channel