Himachal Pradesh : बारिश के कहर से 135 की मौत, नुकसान का आंकड़ा 1247 करोड़ तक पहुंचा
शिमला : हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के कई जिलों में सड़कें बंद हैं, बिजली सप्लाई ठप है और पानी की आपूर्ति भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) की रिपोर्ट के अनुसार, अभी भी 432 सड़कें बंद, 534 बिजली के ट्रांसफार्मर खराब और 197 जल योजनाएं प्रभावित हैं।
अब तक 135 लोगों की मौत
22 जुलाई 2025 तक मिली रिपोर्ट के अनुसार, अब तक कुल 135 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें से 76 लोगों की मौत भूस्खलन, बादल फटने, बिजली गिरने और अचानक आई बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से हुई है, जबकि 59 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई है। मंडी (17), कांगड़ा (16), कुल्लू (8), और चंबा (7) जिलों में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। बादल फटने की घटनाएं मंडी में, फ्लैश फ्लड कांगड़ा में और भूस्खलन शिमला व सोलन में जानलेवा साबित हुए हैं।
नुकसान का आंकड़ा 1247 करोड़ तक पहुंचा
राज्य सरकार के अनुसार, अब तक हिमाचल को कुल 1247 करोड़ का नुकसान हुआ है। 540 से ज्यादा घर पूरी तरह से टूट चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। 20 जून 2025 से अब तक सिर्फ 5 हफ्तों में 25 भूस्खलन, 40 फ्लैश फ्लड और 23 बादल फटने की घटनाएं हो चुकी हैं। मानव जीवन के साथ-साथ 1,296 मवेशी और 21,500 मुर्गियां भी मारी गई हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में भारी संकट पैदा हो गया है। PWD, जल शक्ति विभाग, विद्युत, शिक्षा, पशुपालन और ग्रामीण विकास विभाग की संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
राहत और बचाव कार्य जारी
राज्य सरकार, NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन की मदद से राहत और बचाव कार्य लगातार कर रही है। कई राहत शिविर बनाए गए हैं और मृतकों के परिजनों व बेघर लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया चल रही है। SDMA ने लोगों से सावधान रहने, भूस्खलन संभावित इलाकों से दूर रहने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की अपील की है। प्रशासन की प्राथमिकता सड़क, पुल और जरूरी सेवाओं की जल्द से जल्द बहाली करना है।
524 ट्रांसफार्मर ठप, बिजली व्यवस्था चरमराई
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में कुल 524 ट्रांसफार्मर खराब हो गए हैं। इसमें मंडी जिले में सबसे ज्यादा 201 ट्रांसफार्मर, कुल्लू में 123, हमीरपुर में 117, सोलन में 71, चंबा में 19, जबकि चौपाल, निचार और शाहपुर में एक-एक ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना है।
197 पेयजल योजनाएं ठप, ग्रामीण क्षेत्रों में संकट
बारिश के कारण 197 जल आपूर्ति योजनाएं भी बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। इनमें कुल्लू में 44, मंडी में 40, चंबा में 27, शिमला में 25 और बिलासपुर में 22 पेयजल योजनाएं बंद पड़ी हैं। इससे ग्रामीण और पहाड़ी इलाकों में पीने के पानी की भारी किल्लत हो गई है।
बीते 24 घंटों में कहां कितनी बारिश हुई?
अंब: 94.2
भराड़ी: 67.8
बरठीं: 58.2
सलापड़: 51
नादौन: 48.5
कसौली: 44
देहरा गोपीपुर: 43
घाघस: 42.6
श्री मुरारी देवी जी: 42
29 जुलाई तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कई भागों में 29 जुलाई तक बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान है। 23, 26 और 29 जुलाई को कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 27 और 28 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। जबकि 24 और 25 जुलाई को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। 24 व 27 से 29 जुलाई तक कुछ स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- CM नीतीश और तेजस्वी आमने-सामने, RJD विधायक बोले- सदन किसी के बाप का नहीं