For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Himachal Pradesh: मंडी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 2 लोगों की मौत

08:42 AM Jul 29, 2025 IST | Himanshu Negi
himachal pradesh  मंडी में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात  2 लोगों की मौत
Himachal Pradesh

Himachal Pradesh में एक बार फिर भारी बारिश राज्य की जनता पर कहर बनकर टूटी है। बता दें कि मंडी ज़िले में देर रात से लगातार भारी बारिश हो रही है जिससे वहां बाढ़ जैसे हालात बन गए है। मंडी जिले में भारी बारिश के बाद दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग लापता हो गए और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

भारी बारिश से भूस्खलन

Himachal Pradesh में भारी बारिश से सबसे प्रभावित मंडी जिला रहा है। वहां बारिश के कारण भूस्खलन हुआ हैं, जिससे सड़के बाधित हो गई है। दरकते पहाड़ों का मलबा सड़को पर आ गया है जिससे कई सड़कें बंद हो गई है। बता दें कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग मंडी और कुल्लू के बीच कई जगहों पर सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे कई वाहन जाम फंसे हुए हैं और सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें नजर आ रही है।

Himachal Pradesh में बारिश से तबाही

हिमाचल में भारी बारिश से पहले भी तबाई का मंजर देखने को मिला है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य भर में भारी बारिश के कारण 28 जुलाई की शाम तक 200 सड़कें बंद हैं, 62 बिजली ट्रांसफार्मर बाधित हैं और 110 जलापूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं।

IMD का अनुमान

IMD ने हिमाचल में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। IMD के अनुसार राज्य में आज और कल दो दिन भारी बारिश की संभावना है साथ ही 3 अगस्त तक राज्य के कई जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है। हिमाचल में भारी बारिश के कारण तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी।

ALSO READ: ‘भारतीय सेना वहां प्रहार करती है, जहां सबसे ज्यादा दर्द होता है’, संसद में बोले अनुराग ठाकुर

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×