Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कैबिनेट में 1039 फैसले सफलतापूर्वक लागू, अब देरी नहीं होगी बर्दाश्त: जगत सिंह नेगी

08:33 PM Sep 26, 2025 IST | Amit Kumar
Himachal Pradesh News

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास और जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में आज राज्य सरकार की कैबिनेट उप-समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कैबिनेट द्वारा अब तक लिए गए निर्णयों के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई।

Himachal Pradesh News: 1087 में से 1039 निर्णय लागू

बैठक में अधिकारियों ने जानकारी दी कि 13 जनवरी 2023 से 30 जून 2025 तक की अवधि में कैबिनेट की बैठकों में कुल 1087 निर्णय लिए गए हैं। इन में से 1039 निर्णयों को सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है, जो राज्य सरकार के कामकाज की सक्रियता को दर्शाता है।

Cabinet Sub-Committee Meeting: 48 निर्णयों पर कार्य बाकी

बैठक में यह भी बताया गया कि अभी 48 निर्णय ऐसे हैं, जिन पर कार्यान्वयन पूरा नहीं हुआ है। इन लंबित फैसलों में कई विभागों के निर्णय शामिल हैं, जैसे:

इन विभागों से जुड़े निर्णयों की प्रगति की समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement
Himachal Pradesh News

Jagat Singh Negi: निर्णयों में देरी पर सख्त रवैया

मंत्री जगत सिंह नेगी ने स्पष्ट किया कि कैबिनेट के निर्णयों के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बचे हुए निर्णयों को समयबद्ध और प्रभावी तरीके से पूरा करें ताकि जनता को इनका लाभ शीघ्र मिल सके।

एक सप्ताह में फिर होगी समीक्षा बैठक

बैठक के अंत में मंत्री ने यह भी बताया कि एक सप्ताह के भीतर फिर से कैबिनेट उप-समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जो निर्णय अभी लंबित हैं, वे जल्द से जल्द लागू किए जाएं, ताकि आम लोगों को सरकारी नीतियों और योजनाओं का सीधा लाभ मिले।

यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार की अनोखी पहल, राजस्व लोक अदालतों से 4.33 लाख मामलों का हुआ समाधान

 

Advertisement
Next Article