Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM सुक्खू ने शिमला में हिमाचल हाट की रखी नींव, महिला स्वयं सहायता समूहों को मिलेगा नया मार्केटिंग मंच

03:33 PM Nov 12, 2025 IST | Amit Kumar
Himachal Pradesh News

Himachal Pradesh News: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में लिफ्ट के पास बनने वाले ‘हिमाचल हाट’ की आधारशिला रखी। लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह हाट प्रदेश के ग्रामीण उत्पादों और हस्तशिल्प को बढ़ावा देने का केंद्र बनेगा। इसका मुख्य उद्देश्य महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) और ग्रामीण उद्यमियों को विपणन (मार्केटिंग) और आजीविका का स्थायी मंच उपलब्ध कराना है।

Himachal Pradesh News: हर जिले की झलक एक जगह

यह हाट आधुनिक संरचना में बनाया जाएगा, जिसमें 24 से 25 दुकानें होंगी। इन दुकानों को हिमाचल प्रदेश के सभी 12 जिलों के स्वयं सहायता समूहों को आवंटित किया जाएगा। यहां लोग हिमाचली हस्तशिल्प, हथकरघा उत्पाद, पारंपरिक खाद्य पदार्थ और स्थानीय व्यंजन एक ही स्थान पर खरीद सकेंगे। इससे ग्रामीण महिलाओं के उत्पादों को शहरों तक बाजार मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी।

Advertisement
Himachal Pradesh News

CM Sukhu: ‘हिम ईरा’ ब्रांड से बढ़ेगा ग्रामीण उत्पादों का बाजार

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए सरकार ने ‘हिम ईरा’ नामक ब्रांड के तहत ग्रामीण उत्पादों को बाजार में उतारा है। उन्होंने बताया कि अब तक स्वयं सहायता समूहों को इस ब्रांड के माध्यम से 25 लाख रुपये की आय हो चुकी है, जो आने वाले समय में और बढ़ने की उम्मीद है।

Himachal Pradesh Today News: फूड वैन से भी बढ़ रही महिलाओं की आमदनी

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को फूड वैन भी उपलब्ध करवाई हैं, जिनसे उन्हें लगभग 50,000 रुपये प्रतिमाह की आय हो रही है। सरकार जल्द ही 60 नई फूड वैन भी वितरित करने की योजना पर काम कर रही है। इससे महिलाओं को और अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

Himachal Pradesh News

शिमला में सुविधाओं का होगा विस्तार

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार शिमला में नागरिक सुविधाओं को उन्नत करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि 145 करोड़ रुपये की लागत से एक यूटिलिटी डक्ट परियोजना शुरू की गई है, जिसके तहत शहर की विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा। साथ ही, शहर में 24 घंटे पानी और बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास जारी हैं। यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सर्कुलर रोड को डबल-लेन में बदला जा रहा है, जिससे जाम की समस्या कम होगी।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल हाट मुख्यमंत्री के उस विज़न का हिस्सा है, जो महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने पर केंद्रित है।उन्होंने बताया कि यह हाट 4,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया जाएगा और इसे आठ महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य है। उन्होंने परियोजना के लिए भूमि उपलब्ध कराने में सहयोग देने के लिए महापौर सुरेंद्र चौहान और नगर निगम शिमला का धन्यवाद भी किया।

रिपोर्ट: विक्रांत सूद 

यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर हिमाचल: सरकार का संकल्प और जनता के प्रति प्रतिबद्धता, बोले CM सुक्खू

Advertisement
Next Article