टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पशुपालकों के लिया हिमाचल सरकार का बड़ा कदम, धर्मशाला में पशुपालन विभाग के नए भवन का किया शुभारंभ

06:23 PM Nov 28, 2025 IST | Amit Kumar
Himachal Pradesh News

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने धर्मशाला में पशुपालन विभाग के उपनिदेशक कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया। लगभग 3.21 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह भवन कांगड़ा जिले के पशुपालकों के लिए सुविधाओं को और बेहतर बनाएगा। उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है।

Advertisement

Himachal Pradesh News: दूध उत्पादकों को बढ़ा लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले ढाई वर्षों में दुग्ध उत्पादन से जुड़े किसानों की आय बढ़ाने पर खास ध्यान दिया गया है। इस अवधि में दूध का समर्थन मूल्य 21 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाया गया है। दूध परिवहन के लिए दिया जाने वाला अनुदान 1.50 रुपये से बढ़ाकर 3 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है। साथ ही, 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित खरीद केंद्रों तक दूध पहुंचाने वाले किसानों को अतिरिक्त 2 रुपये प्रति लीटर की सहायता दी जा रही है। इन सुविधाओं से पशुपालकों को आर्थिक लाभ मिला है और दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा भी मिला है।

Himachal Pradesh News

Himachal Pradesh News Today: दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्रों का विस्तार

मुख्यमंत्री सुक्खू ने बताया कि राज्य में दूध से जुड़े ढांचे को मजबूत करने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। कांगड़ा जिले के ढगवार में 1.50 लाख लीटर क्षमता वाला नया दूध प्रसंस्करण प्लांट स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा, शिमला जिले के दत्तनगर में मौजूद प्रसंस्करण संयंत्र की क्षमता भी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों की वजह से आज राज्य की मिल्कफेड प्रतिदिन 3 लाख लीटर दूध खरीद रही है, जबकि पिछली सरकार के समय यह मात्रा केवल 90,000 लीटर थी।

ग्रामीण परिवारों के लिए नई संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि पशुपालन ग्रामीण लोगों की आय बढ़ाने का प्रमुख साधन है। सरकार चाहती है कि किसान और पशुपालक अपने उत्पादों से उचित कमाई कर सकें। दुग्ध प्रसंस्करण इकाइयों के विस्तार और खरीद दर में वृद्धि से ग्रामीण परिवारों की आमदनी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।

Himachal Pradesh News

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार, विधायक सुरेश कुमार, हिमाचल प्रदेश वूल फेडरेशन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर, कांग्रेस नेता देवेंद्र जग्गी और राम चंद्र पठानिया, सचिव पशुपालन रितेश चौहान, निदेशक पशुपालन संजय कुमार धीमान, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी समेत कई अधिकारी और गणमान्य उपस्थित थे।

रिपोर्ट: विक्रांत सूद

यह भी पढ़ें: हिमाचल मंत्रिमंडल का बड़ा फैसला: आग पीड़ितों को 700000 रुपए की सहायता, पंचायतों का पुनर्गठन और एंटी-चिट्टा अभियान

Advertisement
Next Article