W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

धर्मशाला में एंटी-चिट्टा जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन, CM सुक्खू ने किया नेतृत्व, जानें क्या बोले सीएम?

08:15 PM Dec 01, 2025 IST | Amit Kumar
धर्मशाला में एंटी चिट्टा जागरूकता वॉकथॉन का आयोजन  cm सुक्खू ने किया नेतृत्व  जानें क्या बोले सीएम
Himachal Pradesh News

Himachal Pradesh News: कांगड़ा जिले के धर्मशाला में आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एंटी-चिट्टा जागरूकता वॉकथॉन का नेतृत्व किया। यह कार्यक्रम दाड़ी ग्राउंड से शुरू होकर पुलिस ग्राउंड तक चला। इस वॉकथॉन में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों सहित समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। युवा नशा विरोधी नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ आगे बढ़ते नजर आए। मुख्यमंत्री भी बच्चों के साथ पूरे मार्ग में चलते रहे और कई जगहों पर उनसे बातचीत कर उन्हें नशा मुक्ति अभियान का सक्रिय भागीदार बनने के लिए प्रेरित किया। बच्चे भी उत्साह से उनके साथ सेल्फी खिंचवाते दिखाई दिए।

Advertisement

Himachal Pradesh News: नशा तस्करों को कड़ी चेतावनी

पुलिस ग्राउंड पहुंचकर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि देवभूमि हिमाचल में नशा और नशा तस्करी करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने बताया कि पहले पीआईटी और एनडीपीएस कानून को प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे सख्ती से लागू किया है। सरकार अब तक 46 बड़े नशा तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है और करीब 46 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे से कमाए गए हर अवैध धन पर सरकार की कार्रवाई जारी रहेगी।

Advertisement

Himachal Pradesh News
Himachal Pradesh News

CM Sukhu: “चिट्टे का अंतिम कण खत्म होने तक लड़ाई जारी रहेगी”

मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि यह नया हिमाचल है और चिट्टे के खिलाफ युद्ध अब निर्णायक चरण में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल तस्करों के खिलाफ नहीं, बल्कि नशे के पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए है। उन्होंने चेतावनी दी कि युवाओं को नशे की ओर धकेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोग सीधे जेल भेजे जाएंगे और उनका पूरा खेल खत्म कर दिया जाएगा।

Advertisement

सभी विभाग और नागरिक एकजुट

मुख्यमंत्री ने बताया कि एएनटीएफ, एसटीएफ, पुलिस विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय विभाग समेत हर नागरिक अब इस अभियान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आज वह मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य की रक्षा करने वाले एक प्रहरी के रूप में यहां आए हैं। यह मुहिम सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करने का व्यापक अभियान है।

Himachal Pradesh News
Himachal Pradesh News

सूचना साझा करने वालों के लिए इनाम

मुख्यमंत्री ने नशा तस्करी की सूचना देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की।
सूचना के आधार पर इनाम इस प्रकार होगा—

  • 2 ग्राम तक की सूचना: 10,000 रुपये
  • 5 ग्राम तक: 25,000 रुपये
  • 25 ग्राम तक: 50,000 रुपये
  • 1 किलो तक: 5 लाख रुपये
  • 1 किलो से अधिक: 10 लाख रुपये
  • बड़े गिरोह की सूचना देने वालों को 5 लाख रुपये से अधिक इनाम दिया जाएगा।

सरकार ने नशा संबंधी किसी भी जानकारी के लिए 112 आपातकालीन नंबर जारी किया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस नंबर पर नशे से संबंधित हर सूचना तुरंत साझा करें।

Himachal Pradesh News
Himachal Pradesh News

युवाओं को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने युवाओं को नशा मुक्त समाज बनाने की शपथ दिलाई। इसके साथ ही गुब्बारों और पैराग्लाइडर के माध्यम से भी चिट्टे के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलायी गई।

रिपोर्ट: विक्रांत सूद 

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर विवाद, प्रदर्शन पर उतरे BLO, सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ लगे “गो बैक” के नारे

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

अमित कुमार पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। राजनीति, विदेश, क्राइम के अलावा वायरल खबरें लिखने में माहिर हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ मास कम्यूनिकेशन व भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) से पोस्ट ग्रेजुएट का डिप्लोमा और उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इसके बाद वेबसाइट पर लिखने के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की और बाद में इंडिया डेली न्यूज चैनल में बत्तौर हिन्दी सब-एडिटर के रूप में वेबसाइट पर काम किया। फिर इसके बाद न्यूज़ इंडिया 24x7 में हिंदी सब-एडिटर की पद पर काम किया। वर्तमान में पंजाब केसरी दिल्ली में हिन्दी सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

Advertisement
Advertisement
×