Hina Khan Ethnic Looks: कॉपी करें हिना खान के ये एथनिक लुक्स, शादी में नजर आएंगी सबसे अलग
साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है, लेकिन शादी में पहनने के लिए हमेशा हम अलग डिजाइन वाली साड़ी की खरीदारी करते हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें लुक अच्छा दिखना चाहिए
इसके लिए आप हिना खान जैसी साड़ी को खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं, इस तरह की सिल्क साड़ी में गोटा वर्क के साथ एम्ब्राइडरी की गई है
इसके साथ उन्होंने ब्लाउज भी सेम वर्क वाला मिल जाएगा, इससे आपका लुक और भी खूबसूरत नजर आएगा
इस तरह की साड़ी आपको मार्केट में 3,000 से 4,000 रुपये में मिल जाएगी
लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए हिना खान के इस लहंगा लुक को क्रिएट कर सकती हैं, इस तस्वीर में उन्होंने गोटा वर्क वाले लहंगे को स्टाइल किया है
इसे अंजना वोहरा ने डिजाइन किया है, इसमें लहंगे पर सिर्फ बॉर्डर वर्क किया गया है
ब्लाउज पर एम्ब्राइडरी और चुनरी पर भी वर्क किया गया है। इससे लुक और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगा, इसके साथ ग्रीन कलर ज्वेलरी को वियर किया है
हेयर स्टाइल में ब्रेड बनाया और मांग टीका लगाया गया, इस तरह के लुक को आप भी शादी के लिए क्रिएट कर सकती हैं
आप शादी में प्लाजो सूट को भी स्टाइल कर सकती हैं, इस सूट में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है, साथ ही, इसके साथ डबल लेयर चुनरी को वियर किया है
हिना खान का इसमें लुक अट्रैक्टिव नजर आ रहा है, आप भी चाहें तो सूट के साथ इस तरह के लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं
इसमें आपका लुक और भी ज्यादा सुंदर नजर आएगा, मार्केट से कपड़ा लेकर आप इस तरह के सूट को कस्टमाइज्ड करा सकती हैं