Hina Khan Latest Pics: तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रहीं हिना खान का छलका दर्द, फैंस ने दी हिम्मत
अपने फैशन स्टेटमेंट्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाली हिना खान किसी भी मामले में कम नहीं हैं। वो जब भी अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं तो फैंस अक्सर उनकी तस्वीरों पर लाइक्स और कॉमेंट्स करते नहीं थकते हैं।
एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों तीसरे स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। हालांकि उनका ट्रीटमेंट चल रहा है और वो हिम्मत के साथ अपनी इस बीमारी से लड़ रही हैं।
इसी बीच एक्ट्रेस हिना खान ने अपना लेटेस्ट पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे पढ़कर फैंस उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं।
इन फोटोज में उनका बॉसी लुक देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
कैंसर सर्वाइवर हिना खान ने अपनी इन लेटेस्ट फोटोज को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कैप्शन शेयर करते हुए लिखा- “वक्त कैसा भी हो, चमकना मत भूलो।” एक्ट्रेस के इस कैप्शन को पढ़ते ही फैंस ने एक बार फिर से उनकी हिम्मत को सलाम किया।
एक्ट्रेस की यह फोटोज पोस्ट होते ही इंस्टाग्राम पर छा गईं। उनके चाहने वालों ने भी फोटोज पर लाइक्स और कॉमेंट्स करने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने फोटोज पर लाइक करते हुए लिखा है- हम सब खुश है दोबारा आपको देखकर।
इन फोटोज में हिना खान ने सिल्वर कलर का बेहद ही स्टनिंग आउटफिट पहना हुआ है, जिसमें वो कातिलाना अवतार में पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
खुले बालों को स्टाइल में लुक कर के और साथ ही लाइट मेकअप कर के एक्ट्रेस हिना खान ने अपने आउटलुक को बेहद ही शानदार तरीके से निखारा है।
बता दें कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं।