Hina Khan Photos: इस फेस्टिव सीजन के लिए हिना खान के इन डिजाइनर ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
हिना खान बहुत ही एलिगेंस और ग्रेस के साथ ट्रेडिशनल लुक को कैरी करती हैं आप भी अपने फेस्टिव लुक के लिए हिना खान के एथनिक वेयर से इंस्पिरेशन ले सकती हैं एक्ट्रेस ने खुद को देश की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस के रूप में स्थापित किया है हिना का इंडियन लुक हो या फिर वेस्टर्न, हर लुक में एक यूनीक स्टाइल और ग्रेस होता है, हिना की ये हैवी सिक्विन वर्क वाली साड़ी इंडियन और वेस्टर्न लुक का परफेक्ट कॉन्बिनेशन है। इस लुक के साथ कुंदन का चोकर आपकी खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा। अभिनेत्री की तरह आप रजवाड़ी जड़ाऊ लहंगा ट्राई कर सकती हैं। अगर आप ग्रैंड एथिनिक वेयर की शौकीन नहीं हैं तो हिना खान के इस ड्रेस से इंस्पायर हो सकती हैं। हिना बोल्ड, क्लासी और अपने कैजुअल लुक की वजह से हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।