W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कैंसर ट्रीटमेंट के बीच Hina Khan की स्क्रीन पर वापसी, 'गृह लक्ष्मी' बनकर जीतेंगी फैंस का दिल

Hina Khan की स्क्रीन पर वापसी, ‘गृह लक्ष्मी’ में निभाएंगी मुख्य भूमिका

05:59 AM Jan 06, 2025 IST | Anjali Dahiya

Hina Khan की स्क्रीन पर वापसी, ‘गृह लक्ष्मी’ में निभाएंगी मुख्य भूमिका

कैंसर ट्रीटमेंट के बीच hina khan की स्क्रीन पर वापसी   गृह लक्ष्मी  बनकर जीतेंगी फैंस का दिल
Advertisement

क्या होगी ‘गृह लक्ष्मी’ की कहानी?

हिना खान ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘मिलिए गृह लक्ष्मी के अद्भुत कलाकारों से, जो बेतालगढ़ के दिल में प्यार, विश्वासघात और अस्तित्व की एक दिलचस्प कहानी है.लक्ष्मी की जर्नी को फॉलो करें क्योंकि वो खतरों और मुश्किलों से भरी दुनिया में अपने परिवार, अपने साम्राज्य और खुद की रक्षा के लिए लड़ती है. इस मनोरंजक नाटक को देखने से न चूकें! 16 जनवरी को सिर्फ EPIC ON पर स्ट्रीम होगी.’

Advertisement

हिना खान ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से की थी, इसके जरिए वह टीवी की सबसे मशहूर एक्ट्रेस बन गईं। दर्शक भी हिना को खूब पसंद करते हैं, उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। उनके फैंस को तब झटका लगा, जब पता चला कि हिना ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से ग्रस्त हो गई हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी बीमारी का इलाज करा रही हैं। हाल ही में हिना खान को पैपराजी से रूबरू होते हुए देखा गया। इस दौरान वह काफी बेहतर नजर आईं।

View this post on Instagram

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

‘गृह लक्ष्मी’ की स्टार कास्ट

‘गृह लक्ष्मी’ में हिना खान लक्ष्मी के किरदार में नजर आने वाली हैं. शो में चंकी पांडे, राहुल देव और दिब्येंदु भट्टाचार्य भी दिखाई देंगे. चंकी पांडे को काजी की, राहुल देव को पुलिस के रोल में और दिब्येंदु को विक्रम की भूमिका में देखा जाएगा.

Advertisement
Author Image

Anjali Dahiya

View all posts

Advertisement
×