Top NewsIndiaWorld
Other States | Uttar PradeshRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Korea की खूबसूरती में डूबीं Hina Khan हिना खान, फूड को लेकर कही ये बात

कोरिया की राजकुमारी बनीं हिना, खूबसूरती से प्रभावित

09:35 AM May 17, 2025 IST | IANS

कोरिया की राजकुमारी बनीं हिना, खूबसूरती से प्रभावित

अभिनेत्री हिना खान, कोरिया की टूरिज्म एंबेसडर बनकर वहां की खूबसूरती में खो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कोरिया के शाकाहारी भोजन और पारंपरिक व्यंजनों की तारीफ की है। हिना ने कोरिया की सुंदरता और संस्कृति को बढ़ावा देने के अपने उत्साह को व्यक्त किया है।

हिना खान ने कोरिया की यात्रा के दौरान वहां की खूबसूरती और संस्कृति की प्रशंसा की है। उन्होंने कोरिया के शाकाहारी भोजन को स्वादिष्ट बताया और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। कोरिया टूरिज्म की एंबेसडर बनने पर वह गर्व महसूस कर रही हैं। हाल ही में कोरिया की टूरिज्म एंबेसडर बनीं अभिनेत्री हिना खान इन दिनों वहां की खूबसूरती में डूबी हुई हैं। वह सोशल मीडिया पर कभी वहां के व्यंजन तो कभी कपड़ों की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर करती नजर आ रही हैं। शुक्रवार को शेयर किए गए पोस्ट में हिना ने बताया कि उन्हें इस देश की खूबसूरती से प्यार है।

इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर हिना खान ने कैप्शन में लिखा, “कोरिया की खूबसूरत और कभी न भूल पाने वाली यात्रा की झलक मैं आपके साथ शेयर कर रही हूं।”

हिना ने कोरिया के व्यंजन की तारीफ करते हुए लिखा, “यहां के शाकाहारी भोजन ने मुझे वास्तव में हैरत में डाल दिया। स्वाद में समृद्ध और पारंपरिक कोरियाई व्यंजनों की तरह लाजवाब। मैं इसकी खूब तारीफ करती हूं क्योंकि मुझे ये बहुत पसंद आया। मैं कुछ उन शानदार जगहों पर गई, जहां शूटिंग होती है और मुझे इस देश की सुंदरता से प्यार हो गया है।”

Advertisement

कोरिया में घूम रहीं हिना खान ने बताया कि वह इस देश से बहुत प्यार करती हैं और यहां पर उन्हें राजकुमारी की तरह महसूस होता है।

शेयर किए वीडियो में वह परी या राजकुमारी की लिबास में नजर आईं। पिंक कलर की आउटफिट में उनका लुक बेहद खूबसूरत लगा।

हिना ने एक अन्य पोस्ट में बताया था कि ‘कोरिया टूरिज्म’ के एंबेसडर के रूप में उन्हें नियुक्त किया गया है। यह सम्मान पाकर वह बेहद खुश और उत्साहित हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों के साथ हिना ने कोरिया पर्यटन ऑर्गेनाइजेशन भारत को धन्यवाद कहा। अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, ”कोरिया पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। कोरिया की सुंदरता और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उत्साहित हूं।”

हिना ने बताया कि इस सम्मान से उन्हें जो खुशी मिली है, उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकती हैं।

Advertisement
Next Article