Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Hina Khan के बॉयफ्रेंड ने नहीं छोड़ा मुश्किल वक्त में साथ, खास अंदाज में बनाया वीकेंड स्पेशल

10:31 AM Jul 15, 2024 IST | Anjali Dahiya

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का रोल निभाकर घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस Hina Khan इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। 'बिग बॉस' में अपना दमखम दिखाकर शेर खान कहलाने वाली हिना खान ने हाल में ही जानकारी साझा की और बताया कि उन्हें कैंसर हो गया है। एक्ट्रेस के फैंस इस खबरे के सामने आने के बाद से ही हैरान-परेशान हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि वो ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं। इस दौर में वो खुद को संभालने में लगी हुई हैं और हंसकर हर मुश्किल का सामना कर रही हैं। बड़ी हिम्मत के साथ वो हर अपडेट साझा कर रही हैं। इस घड़ी में उनका परिवार उनका साथ दे रहा है। एक्ट्रेस की मां और बॉयफ्रेंड रॉकी जैयसवाल उनका खास ध्यान रख रहे हैं। हाल में ही एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने एक्ट्रेस के लिए स्पेशल पोस्ट किया और इसके साथ ही एक्ट्रेस की हालिया तस्वीरें दिखाते हुए बताया कि कैसे उन्होंने हिना खान का वीकेंड स्पेशल बनाया।

रॉकी ने बनाया हिना का दिन स्पेशल

बॉयफ्रेंड रॉकी ने हिना खान की तीन तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं। इन तस्वीरों में हिना खान मुस्कुराती और क्यूट एक्टप्रेशन देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस के हाथ में कुछ टूल्स देखने को मिल रहे हैं। येलो नाइटसूट पर हिना ने ब्लू एपरेन कैरी किया है। सोफे पर बैठी हिना खान काफी क्यूट लग रही हैं। एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए प्यार भरा कैप्शन भी लिखा और बताया कि किस तरह उन्होंने हिना का पसंदीदा खाना बनाकर उनका वीकेंड स्पेशल बनाया है। रॉकी ने कैप्शन में लिखा, 'जब वो मुस्कुराती है तो रोशनी और भी तेज हो जाती है, जब वो खुश होती है तो जिंदगी सार्थक हो जाती है, जब वो मेरे साथ होती है मैं और भी ज्यादा जीता हूं। जब मैं उसके साथ होता हूं तो कुछ भी ज्यादा मायने नहीं रखता।'

फैंस के रिएक्शन

इस पोस्ट को देखने के बाद जाहिर हो रहा है कि रॉकी हिना से कितना प्यार करते हैं और किस तरह उनका ध्यान रख रहे हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद लोग दोनों की बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं। रॉकी के इस पोस्ट पर हिना ने भी कमेंट किया है। एक्ट्रेस ने लिखा, 'तुम।' इसके साथ ही चोटिल दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया है। वहीं एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'हिना खान एक फाइटर हैं। मुझे अच्छा लग रहा है जिस तरह से आप उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।' एक अन्य शख्स ने लिखा, 'हिना खान अच्छी किस्मत वाली हैं जो आप उनके साथ हैं।' वहीं एक और फैन ने लिखा, 'दिल छू लिया आपके बॉन्ड ने।' बता दें, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के दौरान ही हिना खान और रॉकी की मुलाकात हुई थी। 'बिग बॉस' में भी दोनों की केमिस्ट्री देखने को मिली

Advertisement
Advertisement
Next Article