Hindi Poetry: “नशे की झोंक में…” दिल छू लेने वाले चुनिंदा शेर
हिंदी शायरी के दिल छू लेने वाले शेर

क़ैस जंगल में अकेला है मुझे जाने दो
ख़ूब गुज़रेगी जो मिल बैठेंगे दीवाने दो
-मियाँ दाद ख़ां सय्याह

की मिरे क़त्ल के बाद उस ने जफ़ा से तौबा
हाए उस ज़ूद-पशीमाँ का पशीमाँ होना
-मिर्ज़ा ग़ालिब

ख़बर सुन कर मिरे मरने की वो बोले रक़ीबों से
ख़ुदा बख़्शे बहुत सी ख़ूबियाँ थीं मरने वाले में
-दाग़ देहलवी
Mirza Ghalib Poetry: मिर्ज़ा ग़ालिब की कलम से 8 दिल छू लेने वाले शेर
चले तो पाँव के नीचे कुचल गई कोई शय
नशे की झोंक में देखा नहीं कि दुनिया है
-शहाब जाफ़री

हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ
-क़तील शिफ़ाई

कौन आएगा यहाँ कोई न आया होगा
मेरा दरवाज़ा हवाओं ने हिलाया होगा
-कैफ़ भोपाली

नाज़ुकी उस के लब की क्या कहिए
पंखुड़ी इक गुलाब की सी है
-मीर तक़ी मीर

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता
-बशीर बद्र
Salt Water Shower: नहाने के लिए इस्तेमाल करें नमक वाले पानी, दूर होंगी ये समस्याएं

Join Channel