For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: इरशाद! “ये इश्क़ नहीं आसाँ…” बेहतरीन शेर जिन्हें पढ़कर आप भी कहेंगे- ‘वाह-वाह’

इश्क़ के अनमोल शेर जो दिल को छू जाएं

06:17 AM May 02, 2025 IST | Khushi Srivastava

इश्क़ के अनमोल शेर जो दिल को छू जाएं

hindi poetry  इरशाद  “ये इश्क़ नहीं आसाँ…” बेहतरीन शेर जिन्हें पढ़कर आप भी कहेंगे  ‘वाह वाह’

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
-बशीर बद्र

ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
-जिगर मुरादाबादी

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
-अल्लामा इक़बाल

Hasrat Mohani Poetries: “तेरी महफ़िल से उठाता…” पढ़िए हसरत मोहानी के खूबसूरत शेर

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले
-मिर्ज़ा ग़ालिब

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
-हसरत मोहानी

हम ने माना कि तग़ाफ़ुल न करोगे लेकिन
ख़ाक हो जाएँगे हम तुम को ख़बर होते तक
-मिर्ज़ा ग़ालिब

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ
-अहमद फ़राज़

दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Fiber Rich Vegetables: शरीर में फाइबर की कमी पूरी करेंगी ये 6 सब्जियां, डाइट में करें शामिल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×