Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Hindi Poetry: इरशाद! “ये इश्क़ नहीं आसाँ…” बेहतरीन शेर जिन्हें पढ़कर आप भी कहेंगे- ‘वाह-वाह’

इश्क़ के अनमोल शेर जो दिल को छू जाएं

06:17 AM May 02, 2025 IST | Khushi Srivastava

इश्क़ के अनमोल शेर जो दिल को छू जाएं

Advertisement

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
-बशीर बद्र

ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
-जिगर मुरादाबादी

हज़ारों साल नर्गिस अपनी बे-नूरी पे रोती है
बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदा-वर पैदा
-अल्लामा इक़बाल

Hasrat Mohani Poetries: “तेरी महफ़िल से उठाता…” पढ़िए हसरत मोहानी के खूबसूरत शेर

मोहब्बत में नहीं है फ़र्क़ जीने और मरने का
उसी को देख कर जीते हैं जिस काफ़िर पे दम निकले
-मिर्ज़ा ग़ालिब

चुपके चुपके रात दिन आँसू बहाना याद है
हम को अब तक आशिक़ी का वो ज़माना याद है
-हसरत मोहानी

हम ने माना कि तग़ाफ़ुल न करोगे लेकिन
ख़ाक हो जाएँगे हम तुम को ख़बर होते तक
-मिर्ज़ा ग़ालिब

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ
-अहमद फ़राज़

दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

Fiber Rich Vegetables: शरीर में फाइबर की कमी पूरी करेंगी ये 6 सब्जियां, डाइट में करें शामिल

Advertisement
Next Article