Hindi Poetry: इरशाद! “ग़ैरों से सुना तुम ने” दिल छू लेने वाले बेहतरीन शेर
इरशाद! दिल छू लेने वाले बेहतरीन हिंदी शेर
ग़ैरों से कहा तुम ने ग़ैरों से सुना तुम ने
कुछ हम से कहा होता कुछ हम से सुना होता
-चराग़ हसन हसरत
दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग़ से
इस घर को आग लग गई घर के चराग़ से
-महताब राय ताबां
वो बात सारे फ़साने में जिस का ज़िक्र न था
वो बात उन को बहुत ना-गवार गुज़री है
-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Kalim Aajiz Poetry: कलीम आजिज़ की कलम से 8 बेहतरीन शेर
वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
-दाग़ देहलवी
मोहब्बत करने वाले कम न होंगे
तिरी महफ़िल में लेकिन हम न होंगे
-हफ़ीज़ होशियारपुरी
दिल की चोटों ने कभी चैन से रहने न दिया
जब चली सर्द हवा मैं ने तुझे याद किया
-जोश मलीहाबादी
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है
देखना है ज़ोर कितना बाज़ू-ए-क़ातिल में है
-बिस्मिल अज़ीमाबादी
सूरज हूं ज़िंदगी की रमक़ छोड़ जाऊंगा
मैं डूब भी गया तो शफ़क़ छोड़ जाऊंगा
-इक़बाल साजिद
Samantha Ruth Prabhu Saree: सामंथा रुथ प्रभु की साड़ी स्टाइलिंग टिप्स से पाएं गॉर्जियस लुक