For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: “इश्क़ ने 'ग़ालिब'…” दिल को रास आने वाले बेहतरीन शेर

शायरों की कलम से दिल छू लेने वाले चुनिंदा शेर

03:18 AM Apr 29, 2025 IST | Khushi Srivastava

शायरों की कलम से दिल छू लेने वाले चुनिंदा शेर

hindi poetry  “इश्क़ ने  ग़ालिब …” दिल को रास आने वाले बेहतरीन शेर

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
-बशीर बद्र

इश्क़ ने ‘ग़ालिब’ निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के
-मिर्ज़ा ग़ालिब          

हिंदी शायरीSource: Social Mediaकिसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा
-अहमद फ़राज़

Kaifi Azmi Poetry: “क्या ग़म है…” कैफ़ी आज़मी की कलम से 8 खूबसूरत शेर

इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं
-मिर्ज़ा ग़ालिब

जहाँ रहेगा वहीं रौशनी लुटाएगा
किसी चराग़ का अपना मकाँ नहीं होता
-वसीम बरेलवी

किस किस को बताएँगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ
-अहमद फ़राज़

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
-जिगर मुरादाबादी

हमें भी नींद आ जाएगी हम भी सो ही जाएँगे
अभी कुछ बे-क़रारी है सितारो तुम तो सो जाओ
-क़तील शिफ़ाई

Summer Tips: गर्मियों में बिना AC और कूलर के घर को रखें ठंडा, फॉलो करें ये टिप्स

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×