For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: शेर जो आपके दिल को छू लेंगे...

ग़ालिब से फ़ैज़ तक: शेर जो दिल में उतर जाएं

11:30 AM Mar 14, 2025 IST | Prachi Kumawat

ग़ालिब से फ़ैज़ तक: शेर जो दिल में उतर जाएं

hindi poetry  शेर जो आपके दिल को छू लेंगे

आह को चाहिए इक उम्र असर होने तक
कौन जीता है तेरी ज़ुल्फ़ के सर होने तक
– ग़ालिब

और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा

– फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
– फ़राज़

Harivansh Rai Bachchan की प्रसिद्ध कविताएं, साहित्य का अनमोल खजाना

कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीन कहीं आसमाँ नहीं मिलता
– निदा फ़ाज़ली

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया
– मजरूह सुल्तानपुरी

ख़ुद अपनी मस्ती है जिस ने मचाई है हलचल
नशा शराब में होता तो नाचती बोतल
– आरिफ़ जलाली

इश्क़ ने ‘ग़ालिब’ निकम्मा कर दिया
वर्ना हम भी आदमी थे काम के
– मिर्ज़ा ग़ालिब

ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
– जिगर मुरादाबादी

इश्क़ पर ज़ोर नहीं है ये वो आतिश ‘ग़ालिब’
कि लगाए न लगे और बुझाए न बने
– मिर्ज़ा ग़ालिब

Popular Hindi Novels: प्रसिद्ध लेखकों के बेहतरीन हिंदी उपन्यास, एक बार अवश्य पढ़ें

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×