For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: “यूं कोई बेवफ़ा…” मोहब्बत पर लिखे गए चुनिंदा शेर

मोहब्बत के दर्द को बयां करते बेहतरीन शेर

03:20 AM Apr 14, 2025 IST | Khushi Srivastava

मोहब्बत के दर्द को बयां करते बेहतरीन शेर

hindi poetry  “यूं कोई बेवफ़ा…” मोहब्बत पर लिखे गए चुनिंदा शेर

एक मुद्दत से तिरी याद भी आई न हमें
और हम भूल गए हों तुझे ऐसा भी नहीं
-फ़िराक़ गोरखपुरी

कुछ तो मजबूरियां रही होंगी
यूं कोई बेवफ़ा नहीं होता
-बशीर बद्र

सितारों से आगे जहां और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तिहान और भी हैं
-अल्लामा इक़बाल

Sahir Ludhianvi Poetry: “कैसे नादान हैं…” साहिर लुधियानवी के चुनिंदा शेर

अब के हम बिछड़े तो शायद कभी ख़्वाबों में मिलें
जिस तरह सूखे हुए फूल किताबों में मिलें
-अहमद फ़राज़

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएं कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएं कैसे
-वसीम बरेलवी

बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं
-फ़िराक़ गोरखपुरी

अंदाज़ अपना देखते हैं आइने में वो
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो
-निज़ाम रामपुरी

तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही
तुझ से मिल कर उदास रहता हूँ
-साहिर लुधियानवी

Dangerous Dog Breeds: ये हैं 7 सबसे खतरनाक कुत्ते, पकड़ से बचना है बेहद मुश्किल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×