For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: “इश्क़ के इम्तिहां और भी हैं” मोहब्बत पर लिखे गए खूबसूरत शेर

इश्क़ पर लिखी गई दिल को छू लेने वाले शेर

04:04 AM Apr 02, 2025 IST | Khushi Srivastava

इश्क़ पर लिखी गई दिल को छू लेने वाले शेर

hindi poetry  “इश्क़ के इम्तिहां और भी हैं” मोहब्बत पर लिखे गए खूबसूरत शेर

वस्ल का दिन और इतना मुख़्तसर
दिन गिने जाते थे इस दिन के लिए
-अमीर मीनाई

सितारों से आगे जहां और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तिहां और भी हैं
-अल्लामा इक़बाल

किस दर्जा दिल-शिकन थे मोहब्बत के हादसे
हम ज़िंदगी में फिर कोई अरमान न कर सके
-साहिर लुधियानवी

Hindi Poetry: शायरी के शौकीनों के लिए शायरों की दुनिया से 8 खूबसूरत शेर

नाज़ुकी उस के लब की क्या कहिए
पंखुड़ी इक गुलाब की सी है
-मीर तक़ी मीर

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएं कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएं कैसे
-वसीम बरेलवी

दरवाज़ा खुला है कि कोई लौट न जाए
और उस के लिए जो कभी आया न गया हो
-अतहर नफ़ीस

वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
-दाग़ देहलवी

लोबान में चिंगारी जैसे कोई रख जाए
यूं याद तिरी शब भर सीने में सुलगती है
-बशीर बद्र

Eye Makeup Essentials: परफेक्ट आई मेकअप के लिए जरुर रखें ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×