For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: “ये इश्क़ नहीं आसाँ…” मोहब्बत पर लिखे गए बेहतरीन शेर

मोहब्बत की गहराईयों को बयां करते हिंदी के बेहतरीन शेर

05:06 AM Apr 23, 2025 IST | Khushi Srivastava

मोहब्बत की गहराईयों को बयां करते हिंदी के बेहतरीन शेर

hindi poetry  “ये इश्क़ नहीं आसाँ…” मोहब्बत पर लिखे गए बेहतरीन शेर

ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है
-जिगर मुरादाबादी

उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
-राहत इंदौरी

कुछ तो मजबूरियाँ रही होंगी
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता
-बशीर बद्र

Meer Anees Poetry: “इक फूल का मज़मूँ…” मीर अनीस के टॉप 8 शेर

सितारों से आगे जहाँ और भी हैं
अभी इश्क़ के इम्तिहाँ और भी हैं
-अल्लामा इक़बाल

हज़ारों ख़्वाहिशें ऐसी कि हर ख़्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मिरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले
-मिर्ज़ा ग़ालिब

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता
-बशीर बद्र

कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी
कुछ मुझे भी ख़राब होना था
-असरार-उल-हक़ मजाज़

हम से क्या हो सका मोहब्बत में
ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की
-फ़िराक़ गोरखपुरी

Pooja Hedge Sarees: ट्रेडिशनल से मॉडर्न तक, पूजा हेगड़े से लें साड़ी स्टाइलिंग टिप्स

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×