Hindi Poetry: “वो बात सारे फ़साने” दिल छू लेने वाले बेहतरीन शेर
वो शेर जो दिल को छू जाते हैं
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की कुदरत है
कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं
-मिर्ज़ा ग़ालिब
वो बात सारे फ़साने में जिस का ज़िक्र न था
वो बात उन को बहुत ना-गवार गुज़री है
-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
वक़्त आने दे दिखा देंगे तुझे ऐ आसमान
हम अभी से क्यूं बताएं क्या हमारे दिल में है
बिस्मिल अज़ीमाबादी
Gulzar Poetry: गुलज़ार जी की कलम से 8 खूबसूरत शेर
बड़ा शोर सुनते थे पहलू में दिल का
जो चीरा तो इक क़तरा-ए-ख़ूं न निकला
-हैदर अली आतिश
चले तो पांव के नीचे कुचल गई कोई शय
नशे की झोंक में देखा नहीं कि दुनिया है
-शहाब जाफ़री
वक़्त दो मुझ पर कठिन गुज़रे हैं सारी उम्र में
इक तिरे आने से पहले इक तिरे जाने के बाद
-मुज़्तर ख़ैराबादी
किस ने भीगे हुए बालों से ये झटका पानी
झूम के आई घटा टूट के बरसा पानी
-आरज़ू लखनवी
लोग कहते हैं मोहब्बत में असर होता है
कौन से शहर में होता है किधर होता है
-मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी
Navratri Kanya Pujan: कन्या पूजन पर दें ये तोहफे, बच्चियों के चहरे पर आएगी मुस्कान