Hindi Poetry: “ख़ैर तुम ने तो…” लफ्जों की दुनिया से 8 चुनिंदा शेर
हिंदी शायरी: शायरों की कलम से 8 चुनिंदा हिंदी शेर
मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी
किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी
-बशीर बद्र
ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है
-बशीर बद्र
दोनों जहान तेरी मोहब्बत में हार के
वो जा रहा है कोई शब-ए-ग़म गुज़ार के
-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
Ahmad Faraz Poetry: “ज़िंदगी से यही गिला है मुझे…” पढ़िए अहमद फ़राज़ के बेमिसाल शेर
तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है
-अमीर मीनाई
वो बात सारे फ़साने में जिस का ज़िक्र न था
वो बात उन को बहुत ना-गवार गुज़री है
-फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
वफ़ा करेंगे निबाहेंगे बात मानेंगे
तुम्हें भी याद है कुछ ये कलाम किस का था
-दाग़ देहलवी
कुछ तुम्हारी निगाह काफ़िर थी
कुछ मुझे भी ख़राब होना था
-असरार-उल-हक़ मजाज़
हम से क्या हो सका मोहब्बत में
ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की
-फ़िराक़ गोरखपुरी
Indian Food for Unhealthy Gut: पेट की समस्या है तो इन भारतीय व्यंजनों को डाइट में करें शामिल