Hindi Poetry: “होश वालों को ख़बर क्या…” पढ़े इश्क पर लिखे खूबसूरत शेर
इश्क की नज़ाकत को बयां करते खूबसूरत शेर
तू इधर उधर की न बात कर ये बता कि क़ाफ़िले क्यूं लुटे
तिरी रहबरी का सवाल है हमें राहज़न से ग़रज़ नहीं
-शहाब जाफ़री
उस की याद आई है सांसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
-राहत इंदौरी
होश वालों को ख़बर क्या बे-ख़ुदी क्या चीज़ है
इश्क़ कीजे फिर समझिए ज़िंदगी क्या चीज़ है
-निदा फ़ाज़ली
Mirza Ghalib Poetry: मिर्ज़ा ग़ालिब की कलम से 8 दिल छू लेने वाले शेर
सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहां
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहाँ
-ख़्वाजा मीर दर्द
हम ने माना कि तग़ाफ़ुल न करोगे लेकिन
ख़ाक हो जाएँगे हम तुम को ख़बर होते तक
-मिर्ज़ा ग़ालिब
ये जब्र भी देखा है तारीख़ की नज़रों ने
लम्हों ने ख़ता की थी सदियों ने सज़ा पाई
-मुज़फ़्फ़र रज़्मी
वो आए घर में हमारे ख़ुदा की क़ुदरत है
कभी हम उन को कभी अपने घर को देखते हैं
-मिर्ज़ा ग़ालिब
किस किस को बताएंगे जुदाई का सबब हम
तू मुझ से ख़फ़ा है तो ज़माने के लिए आ
-अहमद फ़राज़
Hot Chocolate Benefits: सिर्फ स्वाद में ही नहीं, सेहत में भी नंबर वन होता हॉट चॉकलेट