For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: “ये जवानी फिर कहां…” दिल को रास आने वाले दिलकश शेर

हिंदी शायरी- शायरों की दुनिया से चुनिंदा हिंदी शेर

08:43 AM Apr 11, 2025 IST | Khushi Srivastava

हिंदी शायरी- शायरों की दुनिया से चुनिंदा हिंदी शेर

hindi poetry  “ये जवानी फिर कहां…” दिल को रास आने वाले दिलकश शेर

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूं
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं
-अनवर शऊर

इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं
-मिर्ज़ा ग़ालिब

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहां
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां
-ख़्वाजा मीर दर्द

Allama Iqbal Poetry: “फ़क़त निगाह से होता है…” पढ़ें अल्लामा इक़बाल के खूबसूरत शेर

न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की
-बशीर बद्र

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएं कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएं कैसे
-वसीम बरेलवी

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
-जिगर मुरादाबादी

अंदाज़ अपना देखते हैं आइने में वो
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो
-निज़ाम रामपुरी

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूं मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूं मैं
-जिगर मुरादाबादी

Hanuman Jayanti 2025: “सब सुख लहै तुम्हारी सरना”, हनुमान जयंती पर अपनों को दें शुभकामनाएं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×