Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Hindi Poetry: “ये जवानी फिर कहां…” दिल को रास आने वाले दिलकश शेर

हिंदी शायरी- शायरों की दुनिया से चुनिंदा हिंदी शेर

08:43 AM Apr 11, 2025 IST | Khushi Srivastava

हिंदी शायरी- शायरों की दुनिया से चुनिंदा हिंदी शेर

Advertisement

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूं
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूं
-अनवर शऊर

इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा
लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं
-मिर्ज़ा ग़ालिब

सैर कर दुनिया की ग़ाफ़िल ज़िंदगानी फिर कहां
ज़िंदगी गर कुछ रही तो ये जवानी फिर कहां
-ख़्वाजा मीर दर्द

Allama Iqbal Poetry: “फ़क़त निगाह से होता है…” पढ़ें अल्लामा इक़बाल के खूबसूरत शेर

न जी भर के देखा न कुछ बात की
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की
-बशीर बद्र

अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएं कैसे
तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएं कैसे
-वसीम बरेलवी

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं
-जिगर मुरादाबादी

अंदाज़ अपना देखते हैं आइने में वो
और ये भी देखते हैं कोई देखता न हो
-निज़ाम रामपुरी

दिल में किसी के राह किए जा रहा हूं मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूं मैं
-जिगर मुरादाबादी

Hanuman Jayanti 2025: “सब सुख लहै तुम्हारी सरना”, हनुमान जयंती पर अपनों को दें शुभकामनाएं

Advertisement
Next Article