For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hindi Poetry: वाह वाह करते थकेंगे नहीं, Jaun Elia के ये शेर दिल में उतर जाएंगे

जौन एलिया की शायरी, जो दिल में उतर जाए

09:15 AM Mar 26, 2025 IST | Prachi Kumawat

जौन एलिया की शायरी, जो दिल में उतर जाए

hindi poetry  वाह वाह करते थकेंगे नहीं  jaun elia के ये शेर दिल में उतर जाएंगे

“मैं भी बहुत अजीब हूँ इतना अजीब हूँ कि बस

ख़ुद को तबाह कर लिया और मलाल भी नहीं”

“ये मुझे चैन क्यूँ नहीं पड़ता

एक ही शख़्स था जहान में क्या”

“जो गुज़ारी न जा सकी हम से

हम ने वो ज़िंदगी गुज़ारी है”

Hindi Poetry: इरशाद!… शेर जो हर दिल को छू जाएं

“यूँ जो तकता है आसमान को तू

कोई रहता है आसमान में क्या”

“किस लिए देखती हो आईना

तुम तो ख़ुद से भी ख़ूबसूरत हो”

“सारी दुनिया के ग़म हमारे हैं

और सितम ये कि हम तुम्हारे हैं”

“और तो क्या था बेचने के लिए

अपनी आँखों के ख़्वाब बेचे हैं”

“बहुत नज़दीक आती जा रही हो

बिछड़ने का इरादा कर लिया क्या”

Hindi Poetry: ‘राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा…’प्यार में छलकती शायरियां

Advertisement
Advertisement
Author Image

Prachi Kumawat

View all posts

Advertisement
×