Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान में हिंदू कारोबारी के जमीन मामलें में सिंध में गोली मार कर की गई हत्या

पाकिस्तान में एक हिंदू कारोबारी की जमीन विवाद को लेकर सिंध प्रांत में दहार समुदाय के कुछ लोगों ने गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी

02:58 PM Feb 03, 2022 IST | Desk Team

पाकिस्तान में एक हिंदू कारोबारी की जमीन विवाद को लेकर सिंध प्रांत में दहार समुदाय के कुछ लोगों ने गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी

 पाकिस्तान में एक हिंदू कारोबारी की जमीन विवाद को लेकर सिंध प्रांत में दहार समुदाय के कुछ लोगों ने गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक यह पता चला है कि कारोबारी सतन लाल की घोटकी जिले में सोमवार को गोली मारकर हत्या कर दी गयी। हत्या की इस घटना के बाद जिले के कई कस्बों में विरोध प्रदर्शन होने लगे।कारोबारी रतन लाल की हत्या के विरोध में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग को रोक दिया ।   
Advertisement
पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने लाल की हत्या के आरोपी बचल दहार और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इससे पहले स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस थाने के सामने  प्रदर्शन किया था।पुलिस के  उप महानिरीक्षक सुक्कूर ने औपचारिक तौर पर स्पष्ट किया कि केस की छानबीन करने के बाद हत्यारों को  गिरफ्तार किया जा चुका है और इस खबर को सुनने के बाद  प्रदर्शनकारियों ने राजमार्ग से जाम को तुरंत समाप्त कर दिया ।
 कारोबारी की हत्या
इस खबर में रतन लाल के मित्र मुखी अनिल कुमार के हवाले से कहा गया ,‘‘ सतन लाल की जमीन पर कपास की फैक्टरी और आटा मिल का उद्घाटन समारोह था, उसी दौरान कुछ लोगों ने लाल की गोली मार कर हत्या कर दी और उन्होंने कहा, ‘‘ हमें पहले लगा कि दहार समुदाय के धार्मिक नेता सीन साधराम साहेब के स्वागत में हवा में गोलियां चलायी गईं हैं।’’इससे पहले भी लाल की हत्या की कोशिश की जा चुकी थी।
जमीन विवाद का था यह मामला
सूत्रों के मुताबिक यह मामला सिर्फ दो एकड़ जमीन के लिए किया गया था । करीब आठ वर्ष पहले कुछ लोगों ने सतन लाल पर गोली चलाई थी, जिसमें वह  घायल हो गए थे। पता चला था कि  कुछ माह पहले भी उन पर हमला किया गया था ।कुछ माह पहले सार्वजनिक हुए एक वीडियो में लाल ने कहा था,‘‘ वे मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं, इसमें  मेरी आंखे फोड़ने और मेरे हाथ, पैर काटने की धमकी दे रहे हैं। वे मुझे पाकिस्तान छोड़ने को कह रहे हैं। मैं इसी देश का हूं और यहीं मरना पसंद करूंगा लेकिन हार नहीं मानूंगा। उन्होंने कहा था, ‘‘सड़क के किनारे की जमीन मेरी है, मैं उसे क्यों छोड़ दूं।’’
न्यायाधीश से न्याय दिलाने की मांग
इससे पहले लाल ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश और अन्य अधिकारियों से न्याय दिलाने की मांग की थी और उन लोगों ने नाम भी बताए थे,जो उन्हें धमकी दे रहे थे।इस बीच, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता खेहल दास कोहिस्तानी ने कहा कि सिंध में सह-अस्तित्व की छवि को खराब करने के प्रयास किए जा रहे हैं, जहां हिंदू और मुसलमान सदियों से शांति से रहते आ रहे हैं।
Advertisement
Next Article