Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हिंदू नेताओं ने धर्म संसद में उठाई सनातन बोर्ड की मांग

महाकुंभ में सनातन बोर्ड की मांग, धर्म संसद में चर्चा

01:39 AM Jan 27, 2025 IST | Rahul Kumar

महाकुंभ में सनातन बोर्ड की मांग, धर्म संसद में चर्चा

सनातन बोर्ड की जरूरत

आध्यात्मिक नेता देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज द्वारा सोमवार को महाकुंभ में आयोजित सनातन धर्म संसद ने सनातन बोर्ड के गठन की आधारशिला रखी। इस कार्यक्रम में शामिल हुए विभिन्न हिंदू धार्मिक नेताओं ने सनातन बोर्ड के गठन की मांग उठाई है। स्वामी आशुतोषानंद ने कहा, आज मीडिया के माध्यम से देश के हिंदू जागृत हो रहे हैं। सनातन बोर्ड बनाने का यह सही समय है। सनातन बोर्ड बनाना हमारा अधिकार है। स्वामी चिन्मयानंद ने वक्फ बोर्ड की आलोचना करते हुए कहा, वक्फ बोर्ड ने पूरे देश पर कब्जा कर लिया है। कुछ मूर्खों ने दावा किया है कि कुंभ की भूमि भी उनकी है। अब सनातन बोर्ड की जरूरत है। श्रीजी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म संसद यह सुनिश्चित करेगी कि हमारे देश भारत का भविष्य कैसा होगा और उन्होंने सनातन बोर्ड की मांग करने वाले सभी लोगों को “क्रांतिकारी” कहा। धर्म संसद यह सुनिश्चित करेगी कि भारत का भविष्य कैसा होगा।

आचार्य सनातन बोर्ड के गठन का आदेश

अगर हम आज एकजुट होकर राष्ट्र की रक्षा नहीं करेंगे, तो समस्या खड़ी हो जाएगी। सनातन बोर्ड का गठन जरूरी है। हम अपने परिवारों के लिए सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए सनातन बोर्ड की मांग कर रहे हैं। इसकी मांग करने वाले सभी लोग क्रांतिकारी हैं। हम आचार्य सनातन बोर्ड के गठन का आदेश देते हैं, श्रीजी महाराज ने कहा। स्वामी विद्याभास्कर ने कहा कि बोर्ड के गठन से श्रद्धालुओं को अपने मंदिरों पर नियंत्रण बनाए रखने में मदद मिलेगी। सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के हर कोने पर हमारा अधिकार है। सनातन बोर्ड हमें अपने मंदिरों को वापस पाने में मदद करेगा। सनातन बोर्ड का गठन राष्ट्र और सनातन लोगों के लिए जरूरी है, स्वामी विद्याभास्कर ने कहा। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि सोमवार को चल रहे महाकुंभ में आयोजित सनातन धर्म संसद सनातनियों की सुरक्षा के लिए आयोजित की गई है।

सनातन बोर्ड का मसौदा पेश किया गया

अगर एक बोर्ड हमारी पूजा, परंपरा, संस्कृति, गौमाता को एक साथ ला सकता है और उनकी रक्षा कर सकता है – तो धर्म संसद उसके लिए बुलाई गई है… यहां कई संत और महात्मा हैं जो सनातन जगत को सही दिशा दिखाना चाहते हैं… हमें उम्मीद है कि इस धर्म संसद के माध्यम से सनातन जगत को एक नई दिशा मिलेगी… वक्फ बोर्ड ने जिस तरह की मनमानी की है… हम सभी जानते हैं कि वक्फ बोर्ड क्या कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर कुंभ हो रहा है वह उनकी है। अगर कुंभ है, तो संसद और एयरपोर्ट भी उनका है। उन्होंने कहा, यह आपका क्या है। धर्म संसद के दौरान सनातन बोर्ड का मसौदा पेश किया गया, जिसे सभी उपस्थित धार्मिक नेताओं ने मंजूरी दे दी। मसौदे में हिंदू मंदिरों, उनकी संपत्तियों और दानों के प्रबंधन, सुरक्षा और देखरेख के लिए सनातन हिंदू बोर्ड की स्थापना की बात कही गई है। प्रस्तावित बोर्ड एक स्वतंत्र निकाय के रूप में स्थापित किया जाएगा, जो हिंदू मंदिरों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगा। बोर्ड वैदिक सनातन पूजा पद्धति और परंपरा की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। इसमें केवल वे लोग शामिल होंगे जो हिंदू धर्म में विश्वास करते हैं और सनातन परंपराओं की सेवा करने की प्रबल इच्छा रखते हैं। धर्म संसद द्वारा सरकार के समक्ष मसौदा रखे जाने की संभावना है।

Advertisement
Advertisement
Next Article